JioCinema पर आने वाली नई फिल्में और वेब सीरीज (September 2024)

Join Us icon
JioCinema September 2024 OTT Releases

जियो सिनेमा (JioCinema) पर यूजर्स के लिए बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के साथ वेब-सीरीज का बड़ा कलेक्शन मौजूद है। नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो की तरह ही जियो सिनेमा पर नई फिल्में और सीरीज रिलीज की जाती हैं। अगर आप इस प्लेटफॉर्म पर नई मूवी-सीरीज का इंतजार कर रहे हैं, तो सितंबर 2024 में The Fall Guy, Visfot, Fight Night: The Million Dollar Heist, The Mountain Within Me, Khalbali Records, The American Society of Magical Negroes, The Penguin जैसी मूवी और सीरीज रिलीज हो रही हैं। यहां हमने सितंबर 2024 में जियो सिनेमा पर आने वाली नई फिल्मों और सीरीज की लिस्ट तैयार की है, जिसे नीचे देख सकते हैंः

JioCinema पर आने वाली नई फिल्में-सीरीज (सितंबर 2024)

सितंबर 2024 में जियो सिनेमा पर कई दिलचस्प मूवी और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं, जिनकी लिस्ट हमने नीचे दी हैः

The Fall Guy


The Fall Guy को जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। यह 1980 के दशक की अमेरिकी टीवी सीरीज से प्रेरित है। यह कैमरा ऑपरेटर से निर्देशक बने जोडी (ब्लंट) और हॉलीवुड के टॉप स्टार में से एक स्टंट डबल कोल्ट (गोस्लिंग) के बीच पर्दे के पीछे का रोमांस है। रयान गॉसलिंग , एमिली ब्लन्ट , आरॉन टेलर जॉनसन , हाना वाड्डिंघम,विन्स्टन ड्यूक मुख्य भूमिका में हैं।

IMDb रेटिंग : 6.9/10
स्टार कास्ट : रयान गॉसलिंग , एमिली ब्लन्ट
रिलीज डेटः 3 सितंबर, 2024

Visfot


विस्फोट क्राइम-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रितेश देशमुख और फरदीन खान मुख्य भूमिका में हैं। इसमें प्रिया बापट और क्रिस्टल डी’सूजा सहायक किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म कुकी गुलाटी द्वारा निर्देशित है और व्हाइट फेदर फिल्म्स और टी-सीरीज बैनर के तहत भूषण कुमार और संजय गुप्ता द्वारा निर्मित है।

IMDb रेटिंग : NA
स्टार कास्ट : रितेश देशमुख,फरदीन खान
रिलीज डेटः 6 सितंबर, 2024

Fight Night: The Million Dollar Heist


फाइट नाइट: द मिलियन डॉलर हीस्ट अमेरिकी क्राइम ड्रामा सीरीज है। यह इसी नाम के 2020 पॉडकास्ट पर आधारित है। सीरीज के सभी 8 एपिसोड के साथ 6 सितंबर, 2024 को जियो सिनेमा पर देख पाएंगे। इसमें अली को जेरी क्वारी को मुक्केबाजी में हराते हुए दिखाया गया है।

IMDb रेटिंग : NA
स्टार कास्ट : एक्सी बुकर, नाला थॉम्पसन
रिलीज डेटः 6 सितंबर, 2024

The Mountain Within Me


इस फिल्म को इस महीने जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। एड जैक्सन को जब चोटों का सामना करना पड़ा, तो उन्होंने अपने लिए ऐसा भविष्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्प लिया, जिसे अधिकांश लोग असंभव मानते थे।

IMDb रेटिंग : 7.7/10
स्टार कास्ट : एड जैक्सन
रिलीज डेटः 10 सितंबर, 2024

Khalbali Records


जियो सिनेमा पर सितंबर महीने में खलबली रिकॉर्ड्स सीरीज आ रही है, जिसे देवांशु सिंह ने निर्देशित किया है। इस सीरीज में राम कपूर, स्कंद ठाकुर, सलोनी बत्रा और पंजाबी रैपर प्रभ दीप जैसे कलाकार नजर आएंगे। अमित त्रिवेदी और आजादी रिकॉर्ड्स इसके साउंडट्रैक्स कंपोज करेंगे।

IMDb रेटिंग : NA
स्टार कास्ट : राम कपूर, स्कंद ठाकुर, सलोनी बत्रा
रिलीज डेटः 12 सितंबर, 2024

The American Society of Magical Negroes


जियो सिनेमा पर इस महीने अमेरिकन सोसाइटी ऑफ मैजिकल नेग्रोज 2024 देख सकते हैं, जो एक अमेरिकी कॉमेडी फिल्म है। इसमें एक ऐसे युवक को दिखाया गया है, जो जादुई अफ्रीकी अमेरिकियों के एक गुप्त समूह में शामिल होता है, जो श्वेत व्यक्तियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

IMDb रेटिंग : 3.5/10
स्टार कास्ट : जस्टिस स्मिथ,जैचरी बार्टनएं, थोनी कून्स
रिलीज डेटः 15 सितंबर, 2024

The Penguin


The Penguin को एचबीओ के लिए लॉरेन लेफ्रैंक ने बनाई है। यह अमेरिकी क्राइम सीरीज है, जो डीसी कॉमिक्स के कैरेक्टर पेंगुइन पर आधारित है। द बैटमैन (2022) की घटनाओं के बाद ओसवाल्ड कोबलपॉट उर्फ ​​​​पेंगुइन, गोथम में अपराध की दुनिया की बागडोर संभालने के लिए एक नाटक करता है।

IMDb रेटिंग : NA
स्टार कास्ट : कॉलिन फैरेल,क्रिस्टिन मिलियोटी, रेन्जी फेलिज
रिलीज डेटः 20 सितंबर, 2024

सवाल-जवाब (FAQs)

JioCinema Premium का मासिक प्लान कितने का है?

JioCinema प्रीमियम का मासिक प्लान 29 रुपये है। इस योजना में यूजर स्पोर्ट्स और लाइव कंटेंट को छोड़कर पूरे प्लेटफार्म पर विज्ञापन-फ्री एक्सपीरियंस ले सकते हैं। साथ ही, यूजर एक समय में किसी एक डिवाइस पर ही JioCinema को देख सकता है। यह प्लान 4K क्वालिटी में कंटेंट देखने की सुविधा देता है। साथ ही, योजना में डाउनलोड करने और बाद में देखने का विकल्प भी मिलता है।

JioCinema Premium फैमिली मासिक प्लान कितने का है?

JioCinema Premium के फैमिली मासिक पैक की कीमत 89 रुपये प्रति माह है। इसमें यूजर्स को ऐड-फी कंटेंट,प्रीमियम शो और फिल्मों, 4K वीडियो स्ट्रीमिंग क्वालिटी और डाउनलोड की सुविधा मिलती है। इस योजना में एक समय में अधिकतम चार डिवाइस पर सामग्री देख सकते हैं।

क्या JioCinema मुफ्त है?

हां, JioCinema प्लेटफॉर्म पर आप बहुत सारे कंटेंट फ्री में देख सकते हैं। हालांकि इसके लिए यूजर्स को इस प्लेटफॉर्म ज्यादातर कंटेंट विज्ञापन के साथ देखना पड़ता है। इसके अलावा, ऑफलाइन देखने के लिए इसमें डाउनलोड करने का कोई विकल्प नहीं मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here