8जीबी रैम और 48-एमपी ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च होगा ऑनर 20, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत हुई लीक

Join Us icon

ऑनर ने जनवरी महीने में भारत में अपना पहला पंच-होल डिसप्ले वाला स्मार्टफोन व्यू 20 लॉन्च किया था। अटरेक्टिव लुक और दमदार स्पेसिफिकेशन्स वाला यह फोन भारत में लॉन्च हुआ पहला स्मार्टफोन था जिसमें 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया था। ऑनर भारत समेत वैश्विक मंच पर भी खुद को सफल साबित कर चुका है। वहीं अब खबर आ रही है कि ऑनर जल्द ही एक और हाईएंड स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रही है जिसे ऑनर 20 नाम के साथ बाजार में उतारा जाएगा। ऑनर 20 को चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर देखा गया है जहां फोन की अहम जानकारी सामने आई है।

ऑनर 20 से जुड़ी अहम जानकारी चीनी सोशल साइट पर सामने आई है। वेईबो पर एक यूजर द्वारा ऑनर स्मार्टफोन की फोटो शेयर की गई है ​जिसका नाम ऑनर 20 बताया गया है। इस वेबसाइट पर ऑनर 20 की फोटो के साथ ही फोन की स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स भी बताई गई है। इस लीक में कथित ऑनर 20 के बैक पैनल की फोटो शेयर की गई है। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप नज़र आया है जो बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। ऑनर 20 के रियर पैनल से फिंगरप्रिंट नदारद है। बैक पैनल के साथ ही यूएसबी पोर्ट तथा पावर बटन व वॉल्यूम रॉकर भी फोटो में नज़र आया है।
honor 20 leaked price specifications 8gb ram 48mp triple rear camera
ये होगी स्पेसिफिकेशन्स
वेईबो पर शेयर हुई फोटो में ऑनर 20 के फ्रंट पैनल को नहीं दिखाया गया है जिसके चलते फोन के बेजल्स और नॉच की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन इसके अलावा लीक में कहा गया है कि ऑनर 20 6.1-इंच की ओएलईडी डिसप्ले सपोर्ट करेगा। ऑनर 20 के बैक पैनल पर फिंगर​प्रिंट सेंसर न होने तथा फोन में ओएलईडी डिसप्ले दिए जाने के चलते उम्मीद है कि ऑनर के इस आगामी स्मार्टफोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

वनप्लस 7 की वीडियो आई सामने, यह फोन बनाएगा सफलता के रिकॉर्ड, देखें पहली लुक

ऑनर 20 की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सामने आए लीक के मुताबिक एंडरॉयड ओएस के साथ हुआवई के किरीन 980 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। लीक में बताया गया है कि ऑनर 20 ​भी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही फोन के रियर कैमरा सेटअप में 20-मेगापिक्सल का सेकेंडरी तथा 8-मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। लीक में बताया गया है कि ऑनर 20 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सपोर्ट करेगा। साथ ही फोन में 3,650एमएएच की बैटरी ​दिए जाने की बात भी लीक में सामने आई है।
honor 20 leaked price specifications 8gb ram 48mp triple rear camera
इन वेरिएंट्स में होगा लॉन्च
ऑनर 20 से जुड़े इस ताजा लीक में बताया गया है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को दो रैम वेरिएंट् में लॉन्च कर सकती है। लीक के अनुसार ऑनर 20 का सबसे छोटा वेरिएंट 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च होगा। इसी तरह ऑनर 20 के अन्य दो वेरिएंट 8जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करेंगे तथा इनमें 128जीबी मैमोरी तथा 256जीबी स्टोरेज वाले आप्शन्स देखने को मिलेंगे।

32एमपी सेल्फी कैमरा और इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा सैमसंग गैलेक्सी ए60 स्मार्टफोन

कीमत भी हुई लीक

ऑनर 20 की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही वेईबो के इस लीक में फोन के तीनों वेरिएंट्स की कीमतों की जानकारी भी दी गई है। लीक के अनुसार ऑनर 20 का 6जीबी रैम वेरिएंट 2,999 चीनी युआन में लॉन्च किया जा सकता है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 31,000 रुपये होगी। इसी तरह ऑनर 20 के 8जीबी रैम व 128जीबी मैमोरी वेरिएंट को 3,399 युआन (तकरीबन 35,500 रुपये) तथा 8जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3,799 युआन (तकरीबन 39,600 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स और अन्य जानकारी के लिए ऑनर की आफिशियल घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।

वाया : रिपोर्ट

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here