6जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी के साथ लॉन्च होगा आॅनर 8 प्रो

फरवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाली मोबाईल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में आॅनर अपना स्मार्टफोन प्रदर्शित कर सकती है। आॅनर यह आगामी स्मार्टफोन आॅनर 8 प्रो होगा जो कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाला एक हाईएंड डिवाईस होगा।
8 दमदार फोन जिनमें है 128जीबी की इंटरनल मैमोरी
हाईटेक की रिपोर्ट के अनुसार आॅनर 8 प्रो के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो इसमें 1440×2560 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.7-इंच की क्वॉडएचडी डिस्पले दी गई है। यह फोन एंडरॉयड 7.0 नुगट पर आधारित है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर किरिन 960 प्रोसेसर पर कार्य करेगा।
कंपनी की ओर से इसमें 6जीबी रैम दी गई है तथा फोन में 128जीबी इंटरनल स्टोरेज है। फोटोग्राफी सेक्शन की बात करें तो हो सकता है कि इसमें 12-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। वहीं फोन में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है।
शाओमी रेडमी 5 की जानकारी हुई लीक, मैटल डिजाइन में होगा लॉन्च
पावर बैकअप के लिए आॅनर 8 प्रो में 3,900एमएएच की बैटरी दी जा सकती है तथा फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा। डुअल सिम सपोर्टेड इस फोन में 4जी एलटई के साथ ही वाईफाई, ब्लूटूथ व जीपीएस जैसे फ़ीचर्स भी मौजूद होंगे।