
इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में टेक ब्रांड अपनी फैन फॉलोइंग बनाए रखने के लिए एक ओर जहां एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करते हैं वहीं साथ ही समय समय पर फेस्टिवल व सेल का आयोजन कर अपने प्रोडक्ट्स को सस्ते दामों पर बेचते हैं। अपने फैन्स को लुभाने के लिए स्मार्टफोन ब्रांड Honor ने भी Independence Day की घोषणा कर दी है। यह खास तरह की सेल 7 अगस्त से शुरू होगी जिसमें 14 स्मार्टफोन वेरिएंट भारी छूट के साथ बेहद ही कम दामों पर खरीद के लिए उपलब्ध होगे।
Honor के फ्लैगशिप फोन View20 की बात सबसे पहले करें तो यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ था। फोन के 6जीबी रैम व 128जीबी मैमोरी वेरिएंट को 37,999 रुपये तथा 8जीबी रैम व 256जीबी मैमोरी वेरिएंट को 45,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। वहीं अब Honor Independence Day सेल के तहत फोन के 6जीबी रैम वेरिएंट को 24,999 रुपये तथा 8जीबी रैम वेरिएंट को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
सेल में Honor 8X के 4जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 10,999 रुपये, 6जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 12,999 रुपये तथा 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। स्मार्टफोन के ये वेरिएंट कंपनी द्वारा क्रमश: 14,999 रुपये, 16,999 रुपये तथा 18,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किए गए थे।
Honor 10 lite की बात करें तो Honor Independence Day के दौरान फोन के 3जीबी रैम +32जीबी मैमोरी वेरिएंट को 8,999 रुपये तथा 4जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 10,999 रुपये की कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा। इसी तरह सेल के तहत 13,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए Honor 9N के 4जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को सिर्फ 8,999 रुपये व 17,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ 4जीबी रैम + 128जीबी मैमोरी वेरिएंट को 9,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

Honor Independence Day में Honor 9 lite के 4जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 8,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह 4जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी वाले Honor 7C और Honor 8C को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। सेल में Honor Play का 4जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी वेरिएंट 12,999 रुपये तथा 6जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी वेरिएंट 14,999 रुपये में मिलेगा।
गौरतलब है कि Honor Independence Day के तहत उपलब्ध होने वाले सभी स्मार्टफोंस को छूट के साथ कम कीमत पर शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकेगा। वहीं कंपनी द्वारा दिए जा रहे डिस्काउंट के अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारक 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी पा सकेंगे।


















