आॅनर ने भारतीय बाजार में उतारे दो नए टैबलेट, देखें इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

आॅनर ने आज भारत में विश्व का पहला चार कैमरे और फुलव्यू डिसप्ले सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन आॅनर 9आई लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी ने नए टैबलेट ​डिवाईस से भी पर्दा उठा दिया गया है। आॅनर ने मीडियापैड टी3 और मीडियापैड टी3 10 को पेश किया हैं। ये दोनों ही मॉडल शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

आॅनर ने लॉन्च किया 4 कैमरे और फुलव्यू डिसप्ले वाला स्मार्टफोन, देखें स्पेसिफिकेशन्स

आॅनर मीडियापैड टी3 और मीडियापैड टी3 10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो आॅनर से ये टैबलेट मैटल चेसिस डिजाईन पर पेश किए गए हैं। बेहद ही हल्के होने के साथ ही ये टैबलेट मॉडल डिजाईन में भी काफी पलते हैं। इस टैबलेट में 1280’800 पिक्सल रेज्ल्यूशल वाली डिसप्ले दी गई है।

honor-mediapad-1

मीडियापैड टी3 मॉडल्स को आॅनर ने एंडरॉयड नुगट पर पेश किया है जो ईएमयूआई 5.1 आधारित है। 1.4गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियापैड टी3 मॉडल जहां क्वालकॉम के एमएसएम8917 ​चिपसेट पर रन करता है वहीं मीडियापैड टी3 10 ​मॉडल क्वालकॉम के ही डब्ल्यूटीआर2965 चिपसेट पर कार्य करता है।

honor-mediapad-2

कंपनी की ओर से मीडियापैड टी3 को 2जीबी रैम के साथ 16जीबी स्टोरेज पर उतारा गया है वहीं मीडियापैड टी3 10 मॉडल 2जीबी रैम के साथ 16जीबी मैमोरी और 3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए आॅनर के इन टैबलेट मॉडल्स में 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

शाओमी का ताज छीनने की फिराक में है ये कंपनी, लगातार सफलता के बाद आज एक और फोन किया लॉन्च

आॅनर का यह नया टैबलेट 4जी एलटीई सपोर्ट करता है तथा बेसिक कनेक्टिविअी फीचर्स के साथ ही इनमें पावर बैकअप के लिए इनमें 4,800एमएएच की बैटरी दी गई है। कीमत की बात करें तो मीडियापैड टी3 जहां 12,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध होगा वहीं मीडियापैड टी3 10 के 2जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये तथा 3जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है।

No posts to display