फ्लिपकार्ट और अमेजन पर मिलेगा ऑनर के स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2018/09/Honor-8X-design.jpg

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर 20 जनवरी से शुरू होने वाली सेल को देखते हुए हुआवई के सब-ब्रांड ऑनर से गुरूवार को अपने स्मार्टफोन्स में डिस्काउंट की पेशकश की है। कंपनी अपने लेटेस्ट ऑनर 8एक्स, ऑनर प्ले और ऑनर 7सी को कम कीमत में अमेजन ग्रेट इंडियन सेल के दौरान पेश करेगी। वहीं, फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल के दौरान ऑनर 9एन, ऑनर 7ए और ऑनर 7एस को डिस्काउंट के उपलब्ध कराया जाएगा। फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर ऑनर के स्मार्टफोन्स पर 9,800 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा।

दोनो जगह होने वाली सेल में यूजर्स को पुराना फोन एक्सचेंज और एचडीएफसी बैंक व एसबीआई कस्टमर्स को इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। अमेजन की आने वाले सेल में ऑनर 8सी के 4जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज को 10,999 रुपए में सेल किया जाएगा जो कि फिलहाल 11,999 रुपए में वेबसाइट पर लिस्ट है। वहीं, कंपनी ने इस डिवाइस के 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर दिए जाने वाले डिस्काउंट का खुलासा नहीं किया है।

ऑनर 10 लाइट और शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो में जानें कौन सा फोन है बेस्ट

इसके अलावा ऑनर प्ले 4जीबी रैम वेरिेएंट को 13,999 रुपए और 6जीबी रैम वेरिएंट को 17,999 रुपए में सेल किया जाएगा। इन दोनो वेरिएंट को फिलहाल क्रमश: 19,999 रुपए व 23,999 रुपए में लिस्ट किया गया है। साथ ही ऑनर 7सी के 3जीबी रैम व 32जीबी वेरिएंट को 9,999 रुपए की जगह 8,499 रुपए में सेल किया जाएगा। इसके अलावा ऑनर 8एक्स के 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 1,000 रुपए का एक्सचेंज और 6जीबी व 64जीबी पर अतिरिक्त 2,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा।

अगर बात करें फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल की तो इसमें ऑनर 9एन के 3जीबी रैम व 32जीबी वेरिएंट को 8,499 रुपए व 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,499 रुपए में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा ऑनर 9लाइट के 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेजे वेरिएंट को 8,499 रुपए और 4जीबी/64जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा।

ऑनर 10 लाइट के टॉप 10 फीचर्स

इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली सेल में ऑनर 7ए को 7,499 रुपए में सेल किया जाएगा। डिवाइस को कंपनी ने 8,999 रुपए में लॉन्च किया था। वहीं, अमेजन ग्रेट इंडियन सेल की शुरुआत 20 जनवरी से होगी जो कि 23 जनवरी तक चलेगी। इसमें एचडीएफसी बैंक कस्टमर्स को अलग से 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल भी 20 जनवरी से शुरू हो रही है, लेकिन यह 22 जनवरी तक चेलगी। इस सेल में एसबीआई कस्टमर्स को 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

हमें ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें