
टेक मंच पर अपनी तकनीक को पेश करते हुए आज स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर ने अपना नया स्मार्टफोन ऑनर वी20 लॉन्च कर दिया है। ऑनर का यह फोन लुक और डिजाईन में जितना शानदार है, स्पेसिफिकेशन्स में उतना ही दमदार है। ऑनर की ओर से यह फोन फिलहाल चीनी बाजार में उतारा गया है जो आने वाले दिनों ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध किया जाएगा।
डिजाईन के मामले में ऑनर वी20 बेहद अलग और अनूठा है। साल 2018 जहां ‘वॉटरड्रॉप नॉच’ वाले स्मार्टफोन के लिए खास रहा वहीं ऑनर ने वी20 के जरिये ब्रांड के ‘पंच होल’ डिसप्ले वाले फोन की शुरूआत कर दी है। इस फोन में डिसप्ले पर ही सेल्फी कैमरा दिया गया है जो स्क्रीन के उपरी बाईं कोने में कोने में मौजूद है। यह कैमरा डिसप्ले के बीच में दिया गया है तथा इसके चारों ओर स्क्रीन मौजूद है।
ऑनर वी20 में 6.4-इंच की सुपर फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है। ऑनर वी20 कि तीन किनारें जहां पूरी तरह से बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर बेहद ही नैरो बेजल्स दिए गए हैं। ऑनर वी20 की डिसप्ले को स्क्रीन प्रोटेक्शन दी गई है तथा कंपनी ने इस फोन को आईपी रेटिंग के साथ लॉन्च किया है।
ऑनर वी20 को एंडरॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो कंपनी के यूजर इंटरफेस ईएमयूआई 9 पर काम करता है। फोन में प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ हुआवई का किरीन 980 चिपसेट दिया गया है। यह फोन लिंक टर्बो तकनीक से लैस है। यह तकनीक फोन में इंटरनेट की डाउनलोड स्पीड को फास्ट करती है। लिंक टर्बो तकनीक वाईफाई व एलटीई दोनों कनेक्टिविटी पर काम करती है।
कंपनी की ओर से ऑनर वी20 को 6जीबी रैम व 8जीबी रैम के दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। 6जीबी रैम के साथ यह फोन 128जीबी मैमोरी तथा 8जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसी तरह कपंनी ने 8जीबी रैम के साथ 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला मोशचिनो वेरिएंट भी लॉन्च किया है।
ऑनर वी20 फोटोग्राफी सेग्मेंट में भी बेहद खास है। सबसे पहले पंच होल सेल्फी कैमरे की बात करें तो यहां 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऑनर वी20 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर दिया गया है।
ऑनर वी20 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए ऑनर ने इस फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। ऑनर वी20 को ब्लैक, ब्लू तथा रेड कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
कीमत की बात करें तो ऑनर वी20 के 6जीबी रैम/128जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत 2999 युआन (तकरीबन 30,400 रुपये) तथा 8जीबी रैम/128जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत 3499 युआन (तकरीबन 35,500 रुपये) रखी गई है। इसी तरह ऑनर वी20 के 8जीबी रैम व 256जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट को 3999 युआन (तकरीबन 40,500 रुपये) की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।




















Comments are closed.