
Honor एक बार फिर मिड-रेंज सेगमेंट में नया मोबाइल लाने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जुलाई में अपना नया डिवाइस Honor X70 चीन में लॉन्च कर सकती है। यह पूर्व में लॉन्च हुए फोन Honor X60 का सक्सेसर होगा।वहीं, लॉन्च से पहले इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस को लेकर कुछ अहम जानकारियां टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा लीक की गई हैं। जिसकी डिटेल्स आप आगे देख सकते हैं।
Honor X70 स्पेसिफिकेशंस (लीक)
लीक के अनुसार, Honor X70 का कोडनेम “Martin” रखा गया है। बताया गया है कि इसमें दमदार खूबियां दी जा सकती है।
- डिस्प्ले: लीक के मुताबिक Honor X70 में 6.79-इंच का OLED डिस्प्ले लगाया जा सकता है। इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन सपोर्ट मिलने की संभावना है। यह अपने पिछले मॉडल X60 के LCD डिस्प्ले की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड होगा।
- चिपसेट: डिवाइस में लो-पावर चिपसेट दिया जाएगा। फिलहाल उसके नाम की पुष्टि नहीं हुई है। गौरतलब है कि X60 में 6nm MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर दिया गया था, तो X70 में भी इसी रेंज का चिपसेट देखने को मिल सकता है।
- बैटरी और चार्जिंग: बैटरी को लेकर Digital Chat Station ने बताया है कि इसमें “बड़ी बैटरी” मिल सकती है। हालांकि सटीक क्षमता नहीं बताई गई है, लेकिन Honor के Power स्मार्टफोन में दी गई 8,000mAh की बैटरी और बाजार में बढ़ते 8000mAh बैटरी ट्रेंड को देखते हुए आगमी Honor X70 में भी इसी के आसपास की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
Honor X70 डिजाइन और कलर ऑप्शन (लीक)
Honor X70 का डिजाइन कंपनी के पहले लॉन्च हुए X-सीरीज फोंस जैसा ही होने का अनुमान है। इसमें स्लिम और हल्का दिखने वाला डिवाइस लाया जा सकता है। हालांकि, कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं, जो इसे पिछली मॉडल्स से थोड़ा अलग बना सकते हैं। फोन को तीन कलर वेरिएंट्स में पेश किए जाने की संभावना है जिसमें Moon Shadow White, Bamboo Blue और Phantom Night Black नाम सामने आए हैं।
Honor X70 लॉन्च टाइमलाइन
Honor की ओर से फिलहाल Honor X70 की कोई आधिकारिक लॉन्च डेट घोषित नहीं की गई है, लेकिन लीक के अनुसार इसे आने वाले जुलाई के महीने में लॉन्च किया जा सकता है।
बताते चलें कि यह सभी डिटेल्स लीक पर आधारित हैं, इसलिए जब तक Honor की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं होती है इन्हें एक अनुमान के रूप में ही लिया जा सकता है।