फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं? यहां जानें दो सबसे आसान तरीके

यहां हम आपको कंप्यूटर और मोबाइल से फेसबुक आईडी बनाने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Join Us icon
How to create a Facebook ID

Facebook दुनियाभर में इस्तेमाल की जाने वाली पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट है। फेसबुक में अकाउंट बनाना काफी आसान है। अगर आपने अब तक फेसबुक पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है, तो हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप फेसबुक पर अपनी आईडी बना सकते हैं। सोशल मीडिया साइट फेसबुक की मदद से यूजर्स फोटोज पोस्ट, आर्टिकल शेयर और अलग अलग ग्रुप शेयर करने के साथ-साथ दोस्तों के साथ कनेक्ट रह सकते हैं। फेसबुक पर आईडी कंप्यूटर और मोबाइल ऐप दोनों की मदद से बना सकते हैं। यहां हम आपको कंप्यूटर और मोबाइल से फेसबुक आईडी बनाने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

फेसबुक अकाउंट बनाने का तरीका

फेसबुक को कंप्यूटर और मोबाइल फोन से एक्सेस किया जा सकता है। ऐसे में आईडी भी कंप्यूटर या फिर मोबाइल से बना सकते हैं। यहां हम आपको दोनों में फेसबुक आईडी बनाने के बारे में बता रहे हैं।

  • कंप्यूटर पर फेसबुक अकाउंट
  • मोबाइल पर फेसबुक अकाउंट

लैपटॉप पर फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं 

स्टेप 1 : सबसे पहले facebook.com ओपन करें। क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक करें।


स्टेप 2 : अगले पेज पर नाम, सरनेम या फिर ईमेल आईडी या फोन नंबर टाइप करें।

स्टेप 3 : इसके बाद अपने फेसबुक अकाउंट के लिए पासवर्ड टाइप करें।

स्टेप 4 : इसके बाद डेट ऑफ बर्थ टाइप करें और जेंडर की जानकारी दें।

fb2
स्टेप 5 : साइन अप पर क्लिक करें और अकाउंट क्रिएट फिनिश करने के बाद से अपना ईमेल एड्रेस और फोन नंबर कंफर्म करें।

मोबाइल से फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं?

स्टेप 1 : सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक ऐप डाउनलोड करें।

स्टेप 2 : ऐप ओपन कर साइन-अप पर क्लिक करें।

facebook-1

स्टेप 3 : इसके बाद आपको Get Started पर क्लिक करना है।

facebook-2

स्टेप 4 : ऑन स्क्रीन इंस्ट्रक्शन को पूरा करें और पूछी गई जानकारी जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ और लिंग की जानकारी दें।

facebook-3

स्टेप 5 : अब अगले पेज में आपको अपना फोन नंबर या फिर ईमेल एड्रेस डालें।

facebook-4

स्टेप 6 : अब अपने फेसबुक अकाउंट के लिए पासवर्ड बनाएं।

facebook-5

स्टेप 7 : साइन-अप पर टैप करें।

फेसबुक अकाउंट क्रिएट प्रोसेस को फिनिश करने के लिए आपको ईमेल एड्रेस या फोन नंबर कंफर्म करना होगा।

सवाल-जवाब (FAQs)

क्या फेसबुक के पास कोई संपर्क नंबर है?

फेसबुक के पास सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कस्टमर सपोर्ट नंबर नहीं है। एरिया कोड 650 वाला एक नंबर जो अक्सर ऑनलाइन सोर्स में फेसबुक से जुड़ा हुआ दिखाई देता है, वास्तव में यह एक स्कैम नंबर है। आपको फेसबुक से उनके ऑनलाइन हेल्प सेंटर के माध्यम से संपर्क करना होगा।

क्या फेसबुक कस्टमर सपोर्ट के लिए लाइव चैट की पेशकश करता है?

सामान्य तौर पर नहीं। हालांकि यदि आप फेसबुक विज्ञापनों का उपयोग करते हैं और आपके पास एक सक्रिय विज्ञापन खाता है, तो आप facebook.com/business/help पर जाकर “Still need help?” लेबल वाले सेक्शन तक स्क्रॉल करके लाइव चैट सपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं। यहां आपको लाइव चैट करने या समर्थन को ईमेल भेजने के विकल्प दिखाई देंगे।

क्या मुझे अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए सरकारी आईडी की आवश्यकता है या यह एक स्कैम है?

नहीं, वह एक स्कैम है। कोई भी व्यक्तिगत जानकारी तब तक न दें, जब तक उसका अनुरोध करने वाले या क्रेडिट कार्ड, नौकरी, कुछ खातों आदि के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति से आमने-सामने न हों।

किसी ने मेरे नाम का इस्तेमाल कर फेसबुक अकाउंट खोल लिया है। मैं इस फर्जी खाते को कैसे हटाऊं?

उनकी प्रोफाइल पर जाएं और मेनू विकल्पों में “रिपोर्ट” पर क्लिक करें। यदि आपके पास अपना फेसबुक अकाउंट नहीं है, तो इसके बजाय इस फॉर्म (https://www.facebook.com/help/contact/295309487309948) का उपयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here