Realme Phone चलाने वालों के काम की ट्रिक! जानें कैसे छिपाएं रियलमी मोबाइल में मौजूद ऐप्लीकेशन्स

Join Us icon

Realme कंपनी का नाम उन मोबाइल ब्रांड्स में शुमार होता है जिसने भारतीय बाजार में एंट्री करने के बाद बेहद जल्दी प्रसिद्धि हासिल की है। रियलमी ने न सिर्फ अपनी फैन फालोइंग को तेजी से बढ़ाया है बल्कि साथ ही इंडिया का नंबर वन स्मार्टफोन बनी Xiaomi को भी तगड़ी चुनौती दी है। लो बजट को अपना हथियार बनाते हुए इस रियलमी ने कई कम कीमत वाले सस्ते मोबाइल फोन बाजार में लॉन्च किए हुए हैं। अगर आप भी रियलमी फोन चलाते हैं तो आज हम रियलमी यूजर्स के लिए एक खास ट्रिक लेकर आए हैं जिसके जरिये आप जान पाएंगे कि कैसे बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के अपने रियलमी मोबाइल में मौजूद ऐप्लीकेशन्स को ​छिपाया (App Hide) किया जा सकता है।

Realme Mobile में ऐसे छिपाएं ऐप

1. अपने Realme Smartphone में Settings ओपन करें।

2. सेटिंग्स में Security के ऑप्शन पर जाएं।

3. सिक्योरिटी में App Lock या फिर Encrypted सर्च करें।

how to hide apps in Realme smartphone Mobile phone

4. जैसे ही आप इसपर टैप करेंगे तो ‘Set Paasword’ का ऑप्शन सामने आ जाएगा।

5. इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए आपको कोई पासवर्ड चुनना होगा तथा वेरिफाई करने के लिए दोबारा फिर से पासवर्ड डालें।

6. यहां पर यूजर से सिक्योरिटी क्वेश्चन पूछा जाएगा, इसे Set Security Question के ऑप्शन पर सलेक्ट कर लें।

7. यहां चाहें तो रिकवरी ईमेल एड्रेस या एसोसिएट अकाउंट भी दर्ज कर सकते हैं।

how to hide apps in Realme smartphone Mobile phone

8. अपना पसंदीदा पासवर्ड सेट करने के लिए यहां ऐप्स की लिस्ट खुलकर सामने आएगी।

9. यहां आप जिस ऐप को छिपाना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें तथा साथ ही होम स्क्रीन पर आइकन छुपाने का ऑप्शन इनेबल कर दें।

10. अंत में छिपाई जाने की ऐप के लिए एक्सेस नंबर सेट करना होगा जिसके लास्ट में ‘#’ डाल दें।

Realme 9 5G Phone

यहां इंडिया में लॉन्च हुए रियलमी के लेटेस्ट मोबाइल फोन की बात करें तो रियलमी 9 5जी फोन कंपनी का सबसे नया स्मार्टफोन है। यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिनमें से बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसकी कीमत 14,999 रुपये है। इसी तरह Realme 9 5G 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 17,499 रुपये की कीमत पर इंडियन मार्केट लॉन्च हुआ है। यह मोबाइल फोन Black और White कलर में खरीदा जा सकता है।

Ripple Holographic Design पर बना यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.5 इंच फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। रियलमी 9 5जी एंडरॉयड 11 आधारित रियलमी वनयूआई पर काम करता है जिसमें 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर तथा 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 810 चिपसेट दिया गया है। यह फोन डायनामिक रैम एक्सपेंशन तकनीक सपोर्ट करता है जिसमें 5जीबी ​वचुर्अल रैम मिलती है।

11gb ram mobile phone Realme 9 5G launched in India Price Specs Sale Offer

फोटोग्राफी के लिए Realme 9 5G ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमर सेंसर दिया गया है जिसके साथ ब्लैक एंड व्हाईट पोर्टरेट कैमरा और मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस रियलमी मोबाइल फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here