
डिजीटल इंडिया के मिशन को आम जनता के लिए आसान बनाने के लिए भारत सरकार अनेंको काम कर रही है। हर व्यक्ति की पहचान बने आधार कार्ड को अपने ‘पीएफ’ से जोड़ने के लिए भी सरकार द्वारा आॅनलाईन सुविधा जारी कर दी गई है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे-बैठे ही अपने कर्मचारी भविष्य निधि खाते यानि प्रॉविडेंट फंड (PF) को आधार कार्ड से जोड़ सकता है।
सरकार की ओर से घर बैठे आधार कार्ड को पीएफ अकांउट से जोड़ने की प्रक्रिया दो प्लेटफार्म पर शुरू की गई है। आम जनता ईपीएफओ की आॅफिशियल वेबसाइट के साथ साथ भारत सरकार द्वारा जारी की गई ‘उमंग’ ऐप पर भी चंद आसान से स्टेप्स फॉलो कर अपना पीएफ आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। आगे हमनें इस प्रक्रिया के स्टेप्स की जानकारी दी है:
उंमग ऐप
1. UMANG यानि यूनिफाइड मोबाईल ऐप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस ऐप से आधार कार्ड व पीएफ लिंक करने के लिए इसे अपने फोन में इंस्टाल करें
2. उमंग ऐप के होम पेज़ पर ही आपको EPFO लिंक का आॅप्शन मिलेगा, इसे क्लिक करें।
3. यहां आपके सामनें ईकेवाईसी सर्विस की टैब मिलेगी, यहां क्लिक करें।
जानें नए एंडरॉयड पी ओएस की 10 बड़ी विशेषताएं
4. यहां ‘आधार सीडिंग’ का आॅप्शन मिलेगा, इसपर क्लिक करने पर आपको अपनी आधार कार्ड की डिटेल्स भरनी होगी।
5. आधार डिटेल्स भरने पर आपके रजिस्ट्रर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे उमंग ऐप में सब्मिट करना है।
6. ओटीपी वेरिफाई होते ही आपका PF आपके आधार कार्ड के लिंक हो जाएगा।
भारत सरकार की ओर से ईपीएफओ वेबसाइट पर भी आधार कार्ड को पीएफ से जोड़ने की सुविधा दी गई है। इस वेबसाइट पर अपना पीएफ और आधार लिंक करने के लिए :
1. www.epfindia.gov.in पर जाएं और ‘आॅनलाईन सर्विस’ सेक्शन ओपेन करें।
2. यहां आपको ईकेवाईसी लिंक का आॅप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
3. उमंग ऐप की तरह ही यहां भी आपको अपने आधार कार्ड की डिटेल्स भरनी है जिसे पूरा करने पर रजिस्ट्रर्ड मोबाईल नंबर पर ओटीपी आएगा।
हाइक टोटल: बिना इंटरनेट के भी करेगा टोटल काम
4. वेबसाइट पर ओटीपी सब्मिट कराते ही वेबसाइट स्वयं आपकी आधार कार्ड और पीएफ की डिटेल्स मैच करेगी।
5. डिटेल्स मैच होते ही आपका पीएफ अकाउंट आपके आधार कार्ड के लिंक हो जाएगा।




















