ऐसे ट्रैक करें Coronavirus की लाईव अपडेट, हैल्पलाईन नंबर से लेकर हर नई घोषणा और एडवाइज़री

Join Us icon

Corona का नाम आज देश के बच्चे बच्चे की जुबान पर है। चीन से शुरू हुई इस महामारी ने आज भारत समेत पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। COVID-19 यानि कि कोरोना वायरस का आतंक दुनियाभर में बेहद तेजी से बढ़ रहा है और भारत देश भी इससे अछूता नहीं है। हर दिन देश के किसी न किसी ईलाके से कोई न कोई नया व्यक्ति इस वायरस की चपेट में आ रहा है। यूं तो भारत सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए व्यापक उपाय किए गए हैं और लगातार आम जनता को स्वास्थय विभाग की ओर से चेतावनी दी जा रही है, लेकिन फिर भी Coronavirus का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है।

यह साफ है कि Corona जैसी घातक बीमारी को रोकने व खत्म करने के लिए हर एक व्यक्ति को अपने निजी स्तर पर स्वास्थय विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों को पालन करना होगा। आगे हमने ऐसे ही तरीकों का ब्यौरा दिया है जिससे न सिर्फ आप अपने मोबाइल पर एक क्लिक करते ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे लोगों की लाईव अपडेट जान पाएंगे बल्कि साथ ही इस वायरस से बचाव के तरीकों और कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए सरकार जारी का जा रही गाइडलाइन्स को भी पढ़ पाएंगे।

1.

सबसे पहले तो बता दें कि Coronavirus भारत में भी बेहद तेजी से अपने पैर पसार रहा है। आज यह गिनती बढ़कर 148 तक पहुॅंच चुकी है और इसमें से 3 लोग अपनी जान भी गवॉं चुके हैं। चिंताजनक बात यह भी है कि देश में अभी तक सिर्फ 13 लोग ही ऐसे हैं जो इस वायरस को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं। वहीं संक्रमित लोगो की गिनती अभी कितनी बढ़ेगी इस बारे में भी कुछ नहीं कहा जा सकता है। यदि आप भी कोरोना वायरस की गंभीरता समझते हैं तो यह जानना बेहद जरूरी है कि इस वायरस के रोकथाम और ईलाज के लिए क्या जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए।

how to track live status new announcement in india on Coronavirus updates covid 19 outbreak

भारत सरकार कोरोना वायरस के फैलावा को रोकने के लिए तथा संक्रमण को कंट्रोल करने के लगातार चेतावनी और सुझाव दे रही है। यदि आप जानना चाहते हैं कि किस तरह Coronavirus से बचा जा सकता है तो आगे दिए लिंक पर क्लिक कर आप इस महामारी को रोकने में दुनिया की मदद कर सकते हैं।

(यहां क्लिक करें)

2.

Coronavirus की गंभीरता को समझते हुए देश की राज्य सरकारें भी अपने अपने स्तर पर कदम उठा रही है। विभिन्न राज्यों में स्कूल व कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। दफ्तर व कंपनियों को घर से काम करने की हिदायत दी गई है। सिनेमा हॉल पर ताला जड़ दिया गया है और नाईट लाईफ पर बैन लगा दिया गया है। मुबंई फिल्म सिटी से लेकर कई बड़े धार्मिक स्थल को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। कुछ राज्यों ने टूरिज़्म पर बैन लगा दिया है। माहौल की गंभीरता को देखने हुए राज्य सरकारें हर दिन कोई न कोई नई घोषणा कर रही है। इन सभी घोषणाओं से अपडेट रहने के लिए (यहां क्लिक करें)

how to track live status new announcement in india on Coronavirus updates covid 19 outbreak
गूगल से ली गई प्रतिरूपक फोटो

3.

चीन से शुरू होकर Coronavirus पूरी दुनिया में फैल चुका है। लाखों लोग जहां इस भयंकर वायरस से संक्रमित है वहीं हजारों लोग अपनी जान गवां चुके हैं। खबर लिखे जाने तक पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के 1,98,517 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 7,988 लोग मर चुके हैं। सभी राष्ट्र अपने-अपने स्तर पर इस महामारी से लड़ रहे हैं। विश्व में कौन-सा देश किन हालातों से गुजर रहा है और किस देश में कोरोना के कितने मामले समाने आए हैं, यदि यह आकंड़े जानना चाहते हैं तो (यहां क्लिक करें)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here