बिना फ़िक्र किए बदलें अपना Mobile Phone, इन स्टेप्स के साथ चुटकियों कॉपी हो जाएगा सारा का सारा डाटा

Join Us icon

नया मोबाइल फोन लेने की खुशी कुछ अलग ही होती है। और वह नया फोन अगर आपका फेवरेट iPhone Model हो तो बता ही कुछ ओर होती है। यह बात भी काफी हद तक सच ही है कि जो बंदा एक बार आईफोन यूज़ करने लग जाता है उसे बाद में Android Smartphone चलाना बिल्कुल पसंद नहीं आता है। एक बार आईफोन यूजर बनने के बाद अगर नया मोबाइल खरीदना हो तो उसके लिए iPhone ही लिया जाता है। एक ​कठोर सच यह भी है कि महंगी कीमत के चलते हर साल नया आईफोन मॉडल खरीदना हर मीडिल क्लास व्यक्ति के बस की बात नहीं है। लेकिन अगर आप अपने लिए नया Apple iPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आगे हमनें बताया है कि किस तरीके से अपने पुराने आईफोन का पूरा डाटा नए आईफोन में कॉपी किया जा सकता है।

डाटा कॉपी से पहले करें ये काम

1. सबसे पहले अपने दोनों आईफोंस को चार्ज कर लें।

2. नया फोन और पुराने मोबाइल का Passcode आपको पता होना जरूरी है, बेहतर होगा कि लिखकर रख लें।

How to transfer and copy data from old iphone to new mobile

3. जिस फोन में से डाटा कॉपी या ट्रांसफर करना है उसमें Apple ID एक्टिव होना जरूरी है। अगर नहीं है तो लॉग-इन कर लें।

4. पुराने मोबाइल फोन में मौजूद डाटा का बैकअप ले लें।

5. डाटा ट्रांसफर शुरू करने से पहले अपने वाई-फाई कनेक्शन को भी चेक कर लें, किसी तरह की कोई रूकावट न हो।

पुराने iPhone को नए मोबाइल में कैसे करें कॉपी

1. पुराना और नया दोनों आईफोंस पास पास रख दें और नया फोन स्वीच ऑन करें

2. ऑन होने के बाद नए आईफोन में वेलकम विंडो आएगी और इसके बाद भाषा चुनने को कहा जाएगा

3. लेग्वेज सलेक्ट करते हुए अपने आप पास रखे पुराने आईफोन में Set Up New iPhone का पॉप-अप आ जाएगा

How to transfer and copy data from old iphone to new mobile

4. इस पॉप-अप में मौजूद Continue का बटन दबाएं

5. पुराने आईफोन में कंन्टिन्यू बटन दबाते ही दोनों आईफोंस में एक साथ दो अलग अलग प्रोसेस शुरू होंगे –

(i) नए आईफोन में Waiting for Other iPhone सामने आ जाएगा जिसके नीचे एक पैटर्न इमेज बनी होगी।
(ii) ओल्ड आईफोन में कैमरा ओपन हो जाएगा और राउंड सर्किल लेंस शेप खुलकर स्क्रीन पर दिखाई देगी।

6. अब नए iPhone में खुली ईमेज को पुराने आईफोन में खुले कैमरा लेंस से स्कैन करें

7. पैटर्न इमेज स्कैन होने के बाद New iPhone में पुराने आईफोन का Passcode डालने को कहा जाएगा

How to transfer and copy data from old iphone to new mobile

8. पासकोड डालने के बाद नया आईफोन Face ID स्कैन मांगेगा, यहां अपने चेहरे का स्कैन देकर कंन्टिन्यू कर दीजिए

9. कंन्टिन्यू दबाते ही Trasnfer data from ‘आपके पुराने आईफोन का नाम’ लिखा आएगा, इसे भी कंन्टिन्यू करें

10. अब टर्म एंड कंडिशन को एक्सेप्ट करने का ऑप्शन आएगा तथा सेटिंग्स इत्यादि कॉपी करने के लिए यूजर की सहमति मांगी जाएगी। हॉं या ना करने के बाद अपने आप पुराने आईफोन का सारा डाटा नए आईफोन में कॉपी होना शुरू हो जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here