अब टीवी बनेगा कंप्यूटर! जानिए क्या है JioPC और कैसे करता है काम

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/JioPC.jpg

जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) ने भारत में JioPC नाम की एक नई वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस लॉन्च की है। यह सर्विस आपके टीवी को जियो सेट-टॉप बॉक्स के जरिए कंप्यूटर में बदल देती है, वह भी बिना किसी अतिरिक्त CPU की जरूरत के। बता दें कि JioPC वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस है, जो आपके Jio Set Top Box की मदद से चलती है। हालांकि इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Jio का सेट टॉप बॉक्स और एक टीवी होना जरूरी है।हालांकि जियो ने यह साफ नहीं बताया कि यह सेवा किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रही है, लेकिन माना जा रहा है कि यह Jio Platforms का खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो सेट टॉप बॉक्स में चलता है और JioPC AI को संभव बनाता है। रिलायंस जियो का कहना है कि JioPC का मकसद भारत के उन घरों तक कंप्यूटर सुविधा पहुंचाना है, जहां अभी तक पीसी (PC) बहुत कम इस्तेमाल होता है। यह सेवा वेब ब्राउजिंग, वर्ड प्रोसेसिंग, ऑनलाइन पढ़ाई (e-learning) और ऐप्स चलाने जैसे काम को आसान बनाएगी। आइए जानते हैं JioPC क्या है और यह कैसे काम करता है?

JioPC क्या है?

JioPC वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस है, जो आपके टीवी को जियो सेट-टॉप बॉक्स के जरिए क्लाउड-पावर्ड पर्सनल कंप्यूटर में बदल देती है। यह सेवा खास तौर पर उन भारतीय घरों के लिए बनाई गई है, जहां कंप्यूटर की पहुंच सीमित है। JioPC के जरिए आप निम्न कार्य कर सकते हैं:

यह सेवा भारत में डिजिटल डिवाइड को कम करने के लिए जियो की एक पहल है, जो टीवी की उपलब्धता का लाभ उठाती है।

JioPC कैसे काम करता है?

JioPC पूरी तरह से क्लाउड-बेस्ड है यानी इसका सारा डाटा और प्रोसेसिंग जियो के क्लाउड सर्वर पर होता है। यह जियो के मौजूदा सेट-टॉप बॉक्स पर काम करता है, जो जियो फाइबर प्लान के साथ मुफ्त मिलता है या अलग से 5499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

JioPC को चलाने के लिए हमेशा स्थिर इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी।

JioPC का उपयोग कैसे करें?

जियोपीसी को सेटअप करना और उपयोग करना बहुत आसान है। नीचे स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया दी गई है:

स्टेप-1: अपने टीवी को ऑन करें, जो जियो सेट-टॉप बॉक्स से जुड़ा है। फिर सेट-टॉप बॉक्स के ऐप्स सेक्शन में जाएं और JioPC आइकन को सलेक्ट कर लें।



स्टेप-2:
इसके बाद एक USB या ब्लूटूथ-इनेबल कीबोर्ड और माउस को सेट-टॉप बॉक्स से कनेक्ट करें। इसे सपोर्ट करने वाले डिवाइस की सूची जियो की वेबसाइट पर उपलब्ध है।



स्टेप-3:
JioPC ऐप खोलने पर आपकी पर्सनल जानकारी ऑटोमैटिक रूप से भर जाएगी। इसके बाद Continue बटन पर क्लिक करें।



स्टेप-4:
अब Launch Now बटन पर टैप करें। अब आपका टीवी एक वर्चुअल डेस्कटॉप में बदल जाएगा, जिसे आप काम, पढ़ाई या मनोरंजन के लिए उपयोग कर सकते हैं।

JioPC का ट्रायल कैसे ले सकते हैं?

जियोपीसी फिलहाल में फ्री ट्रायल फेज में है और केवल इंविटेशन के आधार पर उपलब्ध है। इसे निम्न तरीकों से एक्सेस किया जा सकता है:

JioPC एक इनोवेटिव सेवा है, जो भारत में किफायती कंप्यूटिंग को बढ़ावा देती है। यह उन लोगों के लिए आदर्श है, जो बिना महंगे हार्डवेयर के कंप्यूटर का उपयोग करना चाहते हैं। अगर आप JioPC को ट्राई करना चाहते हैं, तो जियो की वेबसाइट पर फ्री ट्रायल के लिए रजिस्टर करें।

सवाल- जवाब (FAQs)

JioPC का उपयोग करने के लिए क्या चाहिए?

आपको जियो सेट-टॉप बॉक्स, एक टीवी, USB या ब्लूटूथ कीबोर्ड और माउस और स्थिर इंटरनेट कनेक्शन चाहिए।

क्या JioPC मुफ्त है?

अभी यह फ्री ट्रायल में है और केवल निमंत्रण के आधार पर उपलब्ध है। भविष्य में यह पेड सब्सक्रिप्शन पर आधारित हो सकता है।

JioPC में कौन से सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं?

इसमें LibreOffice प्री-इंस्टॉल्ड है और आप वेब ब्राउजर के जरिए Microsoft Office का उपयोग कर सकते हैं।

क्या JioPC बिना इंटरनेट के काम करता है?

नहीं, यह क्लाउड-बेस्ड है, इसलिए स्थिर इंटरनेट कनेक्शन जरूरी है।

क्या JioPC पर वेबकैम या प्रिंटर काम करते हैं?

वर्तमान में यह वेबकैम और प्रिंटर को सपोर्ट नहीं करता, लेकिन भविष्य में यह सुविधा जोड़ी जा सकती है।