
Apple ने हाल ही में भारत समेत दुनियाभर में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 14.5 को रोल आउट किया था। आईफोन्स के लिए आए iOS 14.5 को एक मेजर अपडेट माना जा रहा है, जिसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि यूजर्स के लिए बहुत काम आ सकते हैं। इस अपडेट में आए एक शानदार फीचर की चर्चा हर जगह हो रही है और वह है Apple iPhone लोगो का वर्चुअल बटन में तब्दील होना। अगर आप iPhone यूज़र है तो आपके लिए यह बड़ी खबर है। यह अपडेट सभी के लि उपलब्ध है तो यदि अभी तक आपने अगर फ़ोन को अपडेट नहीं किया है तो iPhone को अपडेट कर एक्सेसिबिलिटी सर्विसेज के कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप इसे इनेबल कर सकते है।
वर्चुअल बटन का काम
इस वर्चुअल बटन की मदद से यूजर्स अपने डेली के कार्यों को और आसानी से कर पाएंगे। इस फीचर को Back Tap फीचर का नाम दिया गया है। इसके अलावा यूज़र इस बैक टैप फीचर को डबल या ट्रिपल टैप पर सेट कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: iPhone यूजर्स को मिलने लगा लेटेस्ट iOS 14.5 अपडेट, जानें नए फीचर और किन्हें मिलेगा यह अपडेट
Back Tap फीचर
इस बैक टेप फीचर की मदद से यूजर्स होम कई लॉक स्क्रीन, म्यूट, नोटिफिकेशन सेंटर, स्क्रीनशॉट, शेक, सिरी, स्पॉटलाइट, वॉल्यूम डाउन, वॉल्यूम अप, असिस्टेंट टच, स्क्रॉल अप, स्क्रॉल डाउन, क्लासिक इनवर्टर, मैग्नीफायर, स्मार्ट इनवर्ट, और कंट्रोल सेंटर जैसे कमांड आसनी से दे सकेंगे। तो आइए हम आपको उन स्टेप्स के बारे में बताते है जिनकी मदद से आप इस बैक टैप फीचर को इनेबल कर सकते हैं।
ऐसे करें Back Tap को इनेबल
- सबसे पहले अपने iPhone की सेटिंग में जाएं और फिर Accessibility को सिलेक्ट कर टच पर टैप करें।
- इसके बाद थोड़ा स्क्रॉल कर के Back Tap पर टैप करें।
- इतना करने से ही आपके बैक पर मौजूद एप्पल लोगो का बटन टच बटन की तरह काम करने लगेगा।
Assistive Touch
इसके अलावा एक और ऐसा एक्सेसिबिलिटी फीचर है जिसे iPhone यूजर्स इनेबल कर सकते हैं। यह फीचर Assistive Touch है। यह यूजर के फोन डिसप्ले पर एक छोटे मेन्यू बटन की तरह फ्लोट करता है। इस फीचर को स्क्रीन पर उंगली के साथ चारों ओर ले जाया जा सकता है। आइए जानते हैं इस फीचर को कैसे इनेबल किया जाए। इसे भी पढ़ें: Apple बना रही है 2 करोड़ foldable iPhone, कुछ बड़ा करने का है प्लान
ऐसे करें Assistive Touch इनेबल
- सबसे पहले सेटिंग पर जाएं और फिर Accessibility पर टैप करें।
- इसके बाद यूजर Assistive Touch को सेलेक्ट कर पाएंगे या फिर फीचर को टॉगल ऑन कर पाएंगे।
- यूजर्स Accessibility शॉर्टकट पर भी जा सकते हैं और फिर Assistive Touch पर टैप कर सकते हैं।
- इतना ही नहीं सिरी की मदद से भी इसे इनेबल करने के लिए कमांड दी जा सकती है।
इन iPhone मॉडल को मिलेगा iOS 14.5 का अपडेट
- iPhone 12 Pro Max
- iPhone 12 Pro
- iPhone 12
- iPhone 12 mini
- iPhone 11 Pro Max
- iPhone 11 Pro
- iPhone 11
- iPhone XS Max
- iPhone XS
- iPhone XR
- iPhone X
- iPhone 8 Plus
- iPhone 8
- iPhone 7 Plus
- iPhone 7
- iPhone 6s Plus
- iPhone 6s
- iPhone SE (1st generation)
- iPhone SE (2nd generation)
- iPod touch (7th generation)




















