दिन भर के काम करने, आॅफिस या कॉलेज खत्म होने के बाद यदि शाम को एक मूवी देखने को मिल जाए तो मजा आ जाता है। दिन भर की थकावट दूर हो जाती है। रोज-रोज थियेटर में जानें का न तो समय होता है और न ही खर्चे को वहन कर सकते हैं। यही वजह है कि मोबाइल में मूवी का चलन काफी बढ़ रहा है। लोग यूट्यूब पर मूवी तो देखते हैं लेकिन उस पर क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं होती। वहीं अब यूट्यूब से पायरेटेड मूवी को हटाया भी जा रहा है।
वहीं कई लोग दूसरे फोन ब्लूटूथ के माध्यम से मूवी ट्रांसफर करते हैं। यह पायरेसी है और इमसें भारी मात्रा में वायरस आने का खतरा होता है। ऐसे में न सिर्फ फोन खराब हो सकता है बल्कि इससे आपके फोन से डाटा चोरी होने का भी खतरा बना होता है। पंरतु मैं जो तरीका बताने जा रहा हूं उससे आप सिर्फ मुफ्त् में ढेर सारे मूवी देख सकते हैं। वहीं मूवी देखने का यह तरीका सुरक्षित भी है। आप अपने फोन में मूवी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। आगे हमनें ऐसे ही 7 बेहतरीन मूवी ऐप की जानकारी दी है।
1. जियो सिनेमा
मोबाइल सेवा क्षेत्र में तहलका मचाने के बाद जियो ने जियो सिनेमा नाम से भी ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप में बिना किसी खर्च के आप मूवी देख सकते हैं। हालांकि पुरानी फिल्मों की संख्या ज्यादा है लेकिन कई ऐसी फिल्में हैं जिन्हें आप कभी नहीं भूलना चाहते। यह ऐप बेहद ही शानदार है।
10,000 रुपये के बजट में 7 बेहतरीन स्मार्टफोन जो हैं स्टूडेंट्स के लिए खास
2. हॉटस्टार
वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए यह ऐप बेहद ही पॉप्यूलर है लेकिन इसमें बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई मूवी भी उपलब्ध हैं जिन्हें आप फ्री में देख सकते हैं। इसके अलावा ऐप में कई क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्में भी उपलब्ध हैं। इसमें आप वीडियो क्वालिटी भी सेट कर सकते हैं।
7,000 रुपये के बजट में 10 एंडरॉयड स्मार्टफोन जिनमें है 13-मेगापिक्सल का कैमरा
<strong>3. ओजी मूवी
ओजी मूवी का नाम आपने कम ही सुना होगा लेकिन आपको शायद मालूम नहीं कि यह जी इंटरटेनमेंट लिमिटेड का है जो आज कल सिनेमा क्षेत्र में काफी लोकप्रिय नाम है। इस ऐप के माध्यम से आप अपने एंडरॉयड फोन में आॅनलाइन मूवी स्ट्रीम कर सकते हैं। यहां आपको हिंदी, टॉलीवुड और कन्नड़ सहित कई अन्य भाषाओं की फिल्में मिल जाएंगी जिन्हें आप मुफ्त में देख सकते हैं।
4. यप टीवी
हालांकि यह मुख्य रूप से टीवी ऐप है लेकिन इसमें मूवी का सेग्मेंट भी है जहां कई फ्री मूवी उपलब्ध हैं। यप टीवी में बॉलीवुड, तेलुगु, तमिल और गुजराती सहित कई अन्य भाषाआ में फिल्में उपलब्ध हैं। इसमें आप एक ही ऐप से टीवी चैनल और मूवी स्ट्रीम कर सकते हैं।
5. इरोज नाउ ऐप
इरोज बॉलीवुड का बेहद ही प्रचलित नाम है और इसका मूवी ऐप भी बेहद उपयोगी है। इस ऐप पर कई मूवी उपलब्ध हैं जिन्हें आप मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं। इरोज नाउ ऐप में आप भाषा के आधार पर फिल्में सर्च कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें साल और एक्टर की भी कैटेगरी बांटी गई है जिससे आप आसानी से मूवी सर्च कर पाएं।
6. स्पुल
बॉलीवुड मूवी के लिए यह ऐप भी बेहद खास है इसमें आपको नई-नई फिल्में मिल जाएंगी। खास बात यह कही जा सकती है कि इसे आप डेस्कटॉप से भी एक्सेस कर सकते हैं। स्पुल में आपको हिंदी और पंजाबी सहित कई अन्य भाषाओं की फिल्में मिलती हैं। हालांकि नई फिल्मों के लिए थोड़ा शुल्क चुकाना होता है।
7. वूट
वूट ऐप भी बेहद खास है। इस ऐप में आपको अक्षय कुमार और सलमान खास सहित कई अन्य बॉलीवुड स्टार की फिल्में मिलंगी जिसे आप मुफ्त में देख सकते हैं। हालांकि इसमें भी कई मूवी के लिए आपको सब्सक्रिप्शन चुकाना होता है लेकिन ढ़ेर सारी मूवी मुफ्त भी हैं। जिनमें कुछ हाई रेटेड मूवी शामिल है जिन्हें आप हमेशा देखना पसंद करते हैं