भारत में 3जी ही नहीं बल्कि अब 4जी नेटवर्क भी हर जगह उपलब्ध है। जिसे देखो वहीं इंटरनेट सर्फिंग में लगा है। वहीं 4जी आने के बाद से मोबाइल जगत में एक और बदलाव देखने को मिला है। अब लोग कॉल नहीं वीडियो कॉल करना पसंद करते हैं। कई फोन हैं जिनमें वीडियो कॉल इंटीग्रेटेड होता है। वहीं जिन फोन में वीडियो कॉल इंटीग्रेट नहीं है उनमें आप ऐप के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं। आगे वीडियो कॉलिंग के लिए ऐसे ही 5 बेहतरीन ऐप की जानकारी दी है।
1. गूगल डुओ
गूगल द्वारा निर्मित डुओ को वीडियो कॉलिंग के लिए सबसे बेहतरीन ऐप में से एक कहा जा सकता है। यह ऐप्लिकेशन एंड्रॉयड और आईओएस दोनो आॅपरेटिंग सिस्टम के साथ कार्य करती है और इसमें आप फोन और जीमेल में उपलब्ध कॉन्टैक्ट से वीडियो चैट कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि दूसरे यूजर के पास भी गूगल डुओ ऐप उपलब्ध हो। इस ऐप में आपको सिर्फ कॉन्टैक्ट पर जाकर वीडियो कॉल का बटन दबाना है और कॉल हो जाएगा। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि गूगल डुओ से कॉलिंग के लिए आपको जीमेल अकाउंट की भी आवश्यकता नहीं है अपने फोन नंबर से ही इसे एक्टिव कर सकते हैं। इसका नॉक—नॉक फीचर भी बेहद खास है।
फ्री में मूवी देखने के लिए ये 7 ऐप हैं बड़े काम के
2. व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप से आज हर कोई परिचित है। इस ऐप का कंट्रोल फेसबुक के पास है। इसका उपयोग आप इंस्टेंट चैट के लिए करते हैं लेकिन आपको मालूम नहीं कि इसका वीडियो कॉलिंग भी बेहद शानदार है। कंपनी ने इसी साल वीडियो कॉलिंग फीचर को पेश किया है। हालांकि आज व्हाट्सऐप में वीडियो कॉलिंग आपको समझाने की जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी बता दूं कि जिसे आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं उसके कॉन्टैक्ट में जाना है और उपर दिए वीडियो बटन को दबाना है। इसके साथ ही कॉलिंग के लिए पूछेगा आपके द्वारा ओके करने के साथ ही वीडियो कॉलिंग शुरू हो जाएगी।
3. जियो4जी वॉइस
आज भारत में वीडियो कॉलिंग की बात हो और जियो4जी वाइस का जिक्र न किया जाए तो शायद अधूरा होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा निर्मित इसी ऐप ने लोगों को वीडियो कॉलिंग की लत लगाई है। इस ऐप से वीडियो कॉल करने के लिए आपको सबसे पहले ऐप को ओपन कर कॉन्टेक्ट का चुनाव करना है जिसे आप कॉल करना चाहते हैं। कॉन्टैक्ट के चुनाव के साथ ही नीचे वीडियो का बटन दिखाई देगा। बस एक क्लिक से आप वीडियो चैट कर सकते हैं। खास बात यह कही जा सकती है कि इसमें तेजी से कॉल लगता है और आपको वाइस भी कॉफी स्पष्ट होता है।
4. स्काइप
इसे सबसे पुराने वीडियो कॉलिंग ऐप में से एक कहा जा सकता है। इसका निर्माण विश्व की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट द्वारा किया गया है। पहले यह विंडोज़ पीसी पर उपलब्ध था लेकिन अब एंडरॉयड फोन के लिए भी उपलब्ध हो चुका है। इसमें आप अपने स्काइप आईडी, माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट और मोबाइल नंबर किसी से भी लॉगिन कर सकते हैं। स्काइप की वीडियो क्वालिटी बहुत अच्छी मिलेगी और कॉल भी साफ है। वहीं इसे काफी सुरक्षित भी माना जाता है।
7,000 रुपये के बजट में 10 एंडरॉयड स्मार्टफोन जिनमें है 13-मेगापिक्सल का कैमरा
5. वाइबर वीडियो कॉल
व्हाट्सऐप पर कॉलिंग आने से पहले ज्यादातर लोग वाइबर कॉलिंग का ही उपयोग करते थे। जहां इंटरनेट का उपयोग कर आप किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते हैं। वहीं हाल में वाइबर ने वीडियो कॉलिंग सेवा भी पेश की है जो बेहद ही शानदार है। इससे वीडियो कॉलिंग काफी आसान है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि दूसरे यूजर के पास भी वाइबर ऐप इंस्टॉल हो।
ये हमने 5 ऐप बताए हैं जो वीडियो कॉलिंग के लिए बहुत अच्छे कहे जा सकते हैं। वहीं इनके अलावा वीचैट, लाइन और टैंगो जैसे भी कुछ ऐप हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं।