जानें कैसे देखें फ्री में India England T20 मैच लाइव

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/03/how-to-watch-india-england-t20series-live-free.jpg

हाल में खत्म हुए टेस्ट सीरीज में England टीम को हराने के बाद India टीम का बनोबल काफी ऊंचा है और अब टीम फिर से सीरीज के लिए तैयार है। कल से शुरु होने वाले इस सीरीज में कुल 5 मैच खेले जाने हैं और जाहिर है इस पर नज़रें तो विश्व भर की लगी होंगी। India England T20 सीरीज के सभी पांच मैच Narendra Modi Stadium गुजरात में खेले जाएंगे और सबसे खास बात कही जा सकती है कि इस बार भी दर्शकों को अनुमती दी गई है। हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। परंतु यह है कि शोर कम नहीं होगी। दर्शकों के साथ मैच का पूरा आनंद लिया जा सकेगा।

कब और कहां हैं India England T20 Series के मैचेज

image source: https://www.insidesport.co/

India England T20 Series 12 मार्च से शुरु होकर 20 मार्च को खत्म होने वाली है। पहला मैच 12 मार्च को शाम 6ः30 से खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 14 मार्च को है। हालांकि सभी मैच को डे नाइट ही रखा गया है और शाम 6ः30 बजे से ही शुरु होंगे। इसके अलावा तीसरा 18 मार्च, चौथा 18 मार्च और पांचवां 20 मार्च को है।

India और England के टीम स्क्वायड

कैसे देखें India England T20 Series के मैचेज


इंडिया इंग्लैंड टी20 सीरीज के मैच Star Sports India प्रशारित होने वाले हैं और टीवी के अलावा इन मैच को आप अपने फोंस पर भी देख सकते हैं। जैसा कि मालूम है Disney+ Hotstar ऐप एंडरॉयड फोन और एप्पल आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है ऐसे में आप आपने फोन पर इस ऐप के माध्यम से देख सकते हैं। हालांकि इसके लिए 399 रुपये का एक सब्सक्रिपशन लेना होता है लेकिन कुछ उपाए हैं जहां आप फ्री में India England T20 Series को देख सकते हैं। Jio यूजर्स, Airtel यूूजर्स और Tata Sky यूजर्स इसे फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं। Jio और Airtel के कुछ प्लान में हॉट स्टार सर्विस फ्री है जहां वे भी मुफ्त में T20 मैचेज को लाइव देख पाएंगे। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M12 इंडिया में लॉन्च, कीमत है सिर्फ 10,999 रुपये

जानें कैसे देखें India England T20 मैच फ्री में मोबाइल पर
India England T20 Series को मोबाइल पर देखने के लिए जरूरी नहीं है कि आपको अलग से हॉटस्टार का सब्स्कि्रप्शन लेना हो बल्कि कई मोबाइल प्लान हैं जिनमें यह सर्विस फ्री है। इसमें रिलायंस जियो, एयरटेल और टाटा स्काई मोबाइल स्ट्रीमिंग सर्विस जैसे ऐप शमिल हैं इनमें आप फ्री में इंडिया इंग्लैंड टी20 सीरीज को फ्री में देख सकते हैं।