फ्री में कैसे देखें आईपीएल मैचेज़ मोबाइल पर

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2018/04/Mobile-TV.jpg

भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल का आगाज़ हो चुका है। विश्व के दिग्गज़ खिलाड़ियों का जमवाड़ा भी लग चुका है और स्टेडियम भी सज चुके हैं। वहीं दर्शकों ने भी अपने फैवरेट टीम को चियर करने के लिए तैयारी कर ली है। बस ​तैयारी है कि मैच देखा कहां जाए क्यों​कि मैच के दौरान हर वक्त आप घर पर नहीं रह सकते। तो आपको बता दूं कि यदि आप स्टेडियम या किसी पार्क में जा रहे हैं तो फिर ठीक हैं अन्यथा किसी काम में उलझे हैं और टीवी के सामने नहीं बैठ सकते तो पूरा मैच मोबाइल पर देख सकते हैं।

‘इंडियन प्रीमियर लीग 2018’ का डिजिटल राइट स्टार के पास है और कंपनी ने अपने चैनल्स के साथ ही मोबाइल ऐप हॉट स्टार पर भी इसे लाइव देखने का इंतजाम किया है। हालांकि पहले हॉट स्टार पर मैच 5 मिनट पीछे चलते थे लेकिन अब लाइव होगा। परंतु पूरा मैच देखने के लिए सब्सक्रिशन की लेना होगा। निराश होने की जरूरत नहीं है। भले ही हॉट स्टार पर शुल्क लिया जा रह है लेकिन दूसरे माध्यम हैं जहां से आप मुफ्त में देख सकते हैं। जियो दे रहा है मुंबई में मकान, 25 कार और करोंड़ों का कैश इनाम, जानें कैसे जीतें

रिलायंस जियो टीवी
यदि आप रिलायंस जियो के यूजर हैं तो आप जियो टीवी ऐप से पूरा मैच मुफ्त में देख सकते हैं। यहां मैच देखने के लिए अपको किसी भी तरह का कोई सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है। 7 मार्च से शुरू होकर 27 मई तक चलेगा। 51 दिनों तक चलने वाले इस पूरे टूर्नामेंट को आप अपने स्मार्टफोन में लाइव देख सकते हैं।

हां इसमें डाटा खपथ होगी यदि आप वाईफाई का उपयोग करते हैं तो फिर आप उस पर भी चला सकते हैं। यदि वाईफाई की समस्या है तो ​रिलायंस​ जियो ने आईपीएल के लिए 251 रुपये का पैक अलग से लॉन्च किया है। इस पैके में आपको 102जीबी का डाटा मिलेगा और पूरी आईपीएल तक इसकी वैधता है। इसके साथ ही मनोरंज के लिए कंपनी ने कई खास तैयारियां भी की हैं जहां आप करोंड़ों के इनाम जीत सकते हैं।

एयरटेल पैक
एयरटेल ने अपने कस्टमर्स को आईपीएल सीजन का लुफ्त देने के लिए आॅनलाईन स्ट्रीमिंग ऐप हॉटस्टार से करार किया है। यहां आप बिना किसी अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन के फ्री में पूरी आईपीएल मैचेज़ देख सकते हैं। एयरटेल यूजर्स को अपने स्मार्टफोंस पर ‘माय एयरटेल ऐप’ डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद माय एयरटेल ऐप में ‘एयरटेल टीवी ऐप’ को ओपेन करें। एयरटेल टीवी ऐप में ‘लाईव आईपीएल’ का आॅप्शन मिलेगा, इसपर क्लिक करें। लाईव आईपीएल पर क्लिक करते ही फोन ‘हॉटस्टार’ पर रि-डायरेक्ट हो जाएगा और मैच का लुत्फ उठा पाएंगे।