13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और डबल ​​ग्रिप बैक पैनल के साथ एचटीसी डिजायर 650 लॉन्च

Join Us icon

एचटीसी ने डिजायर ​सीरीज़ का नया फोन डिजायर 650 को लॉन्च किया है। इस फोन को फिलहाल ताइवान में लॉन्च किया गया है लेकिन जल्द ही भारत आने की उम्मीद है। डिजायर 650 को डबल बैक के साथ लॉन्च किया गया है जो यूजर्स को बेहतर होल्ड ​ग्रिप प्रदान करेगा। भारतीय रुपये के अनुसार इस फोन की कीमत लगभग 12 हजार रुपये है।

अपनी डबल ग्रिप के कारण से यह फोन दूसरे एंडरॉयड डिवाइस से अलग दिखता है। फोन के बैक पैनल को दो हिस्सों में बांटा गया है। ऊपरी हिस्से पर प्लेन रबर डिजाईन है तथा ​निचले ​हिस्से पर इन्ग्रैव्ड यानि छितरा हुआ पैटर्न बनाया गया है, जो इसकी पकड़ मजबूत रखता है।

जानें क्या है डिजायर 650 की स्पेसिफिकेशन्स् :

डिजायर 650 में 5-इंच की एचडी टीएफटी एलसीडी डिस्पले दी गई है जो क्रोनिंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह स्क्रीन पर खरोंच लगने से बचाता है। फोन में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2टीबी त​क बढ़ाई जा सकती है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट पर पेश किया गया है। हालांकि इस प्रोसेसर को थोड़ा पुराना कहा जाएगा।

htc-desire-650-1

फोटोग्राफी के लिए डिजायर 650 में एलईडी फ्लैश व एफ2.2 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा सेल्फी के लिए बीएसआई सेंसर वाला 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हाई साउंड क्वालिटी के लिए फोन में बूमसांउड स्पीकर्स और हेडफोन के लिए एचटीसी अल्ट्रासांउड हाई-रेस आॅडियो आउटपुट दिया गया है।

डियाजर में क्नेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस दिया गया है। इसमें 2,200 एमएएच की बैट्री दी गई है। कंपनी 17.5 घंटे का टॉकटाईम और 28.5 घंटे का स्टैंडबाय देने का वायदा करती है। फोन में नाईट मोड और यूआई, बूस्ट प्लस और एक्ट्रीम पॉवर मोड पर एचटीसी थिम जैसे फीचरस् यूजर्स को आकर्षक लग सकते हैं। हालांकि एचटीसी डिजायर को चीनी वेबसाईट पर लिस्ट कर दिया गया है, परंतु वहां भी इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

No posts to display