एचटीसी अब नहीं बनाएगा कम कीमत वाले फोन, जानें क्यों

Join Us icon

पिछले सप्ताह ही ताईवानी स्मार्टफोन निर्माता एचटीसी को लेकर यह खबर सामने आई थी कि कंपनी अपनी फ्लैगशिप के तहत नया डिवाईस पेश करने की तैयारी में है और यह जल्द ही एचटीसी 11 नाम से अपने अब तक के सबसे ताकतवर फोन को पेश करेगी। वहीं अब एचटीसी के हवाले से यह खबर सामने आई है कि कंपनी अब कम बजट वाले एंट्री लेवल फोन को दरकिनार कर ​सिर्फ हाईएंड डिवाईस का निर्माण अग्रणी रखेगी।

6जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी के साथ लॉन्च होगा आॅनर 8 प्रो

फोनस्कूप के अनुसार एचटीसी ने एक ईवेंट में इस बात को स्वीकारा है कि कंपनी अब हाईएंड स्मार्टफोन के निर्माण को तवज्जो देगी और इस साल लगभग 6 या 7 फोन की लॉन्च करेगी। इस ताईवानी कंपनी का मानना है कि एंट्री लेवल सेग्मेंट में कॉम्पिटिशन ज्यादा है जो बजट पर प्रभाव डाल रहा है। इसीलिए कंपनी मीडरेंज यह हाईएंड डिवाईस का ​ही निर्माण करेगी।

htc-desire-10-pro-launch

एचटीसी ने कहा कि वह अब तक लॉन्च किए गए सस्ते तथा कम बजट वाले स्मार्टफोन्स की बिक्री व प्रसार से जुड़ी रहेगी लेकिन अपने प्रोडक्शन में उन हाईएंड डिवाईस को ही रखेगी जो कंपनी को ज्यादा मार्जिन देंगे। पिछले दिनों लीक में सामने आया एचटीसी 11 भी एक हाईएंड डिवाईस है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है।

शाओमी रेडमी 5 की जानकारी हुई लीक, मैटल डिजाइन में होगा लॉन्च

लीक के अनुसार एचटीसी का यह फोन एचटीसी सेंस 9.0 यूजर इंटरफेस से लैस एंडरॉयड 7.1.2 पर पेश किया जा सकता है जिसमें एड्रीनो 540 ग्राफिक्स भी मौजूद है। एचटीसी 11 5.5-इंच की कर्वड क्यूएचडी डिसप्ले देखने को मिल सकती है तथा साथ इसमें 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है।

No posts to display