लॉन्च से पहले ही सामने आई एचटीसी वन एक्स10 की फोटोज़

Join Us icon

लॉन्च से पहले ही सामने आई एचटीसी वन एक्स10 की फोटोज़ पिछले दिनों एचटीसी के स्मार्टफोन एक्स10 को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन्स मिलने के बाद इसके फ़ीचर्स और स्पे​सिफिकेशन्स का खुलासा हुआ था। वहीं अब एक बार फिर चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर एचटीसी वन एक्स10 की फोटोज़ सामने आई है।

एंडरॉयड पोलिस ने सबसे पहले एचटीसी वन एक्स10 की फोटोज़ को शेयर किया है। इसके साथ ही रिपोर्ट में इस बात की जानकारी भी दी गई है कि एचटीसी वन एक्स10 में 5.5-इंच की डिसप्ले पर पेश किया जाएगा जो भारतीय स्मार्टफोन बाजार को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

htc-one-x10-1

फोटोज़ पर गौर किया जाए तो यह फोन एल्यूमीनियम यूनिबॉडी डिजाईन पर पेश किया जाएगा। इसके बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ रियर कैमरा दिया है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। इस फोन का फ्रंट पैनल पूरी तरह से बटन लैस है। एचटीसी के इस फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर की तथा पावर बटन दिया गया है।

htc-one-x10-2

एचटीसी वन एक्स10 को स्पेसिफिकेशन्स तथा लॉन्चिंग डेट को लेकर हालांकि कंपनी की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर यह फोन मोबाईल वर्ल्ड काग्रेंस के दौरान प्रदर्शित ​किया जा सकता है।

No posts to display