Hyundai IONIQ 5 इंडिया लॉन्च डेट, प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Hyundai IONIQ 5 India launch date, price, features and specifications : Hyundai IONIQ 5 इंडिया लॉन्च, प्राइस, फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स

Join Us icon
IONIQ 5

Hyundai IONIQ 5 India launch date, price, features and specifications : Hyundai ने ऐलान किया है कि वह भारत जल्द ही एक और इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रहा है। अपकमिंग Hyundai Ioniq 5 कंपनी की डेडिकेटेड बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म E-GMP (इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) पर आधारित पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल होगा जो भारत में लॉन्च होगा। हुंदई का यह मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म भविष्य में कई बॉडी टाइप और बैटरी आधारित कार को सपोर्टट करेगा। कंपनी की अपकमिंग Ioniq 5 ऑल-इलेक्ट्रिक हैचबैक है। अटकलें लगाी जा रही है कि हुंडई की यह इलेक्ट्रिक कार 2023 में 13 जनवरी से आयोजित ऑटो एक्सपो में पेश की जा सकती है।

Hyundai ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल का कैंपेन साल 2019 में शुरु कर दिया था। कंपनी भारत में पहले एक इलेक्ट्रिक SUV – Hyundai Kona Electric को लॉन्च भी कर चुकी है। अब हुंदई भारत में E-GMP प्लेटफ़ॉर्म पर बनी एडवांस बैटरी टेक्नोलॉजी वाली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी में है। यहां हम आपको Hyundai IONIQ 5 के इंडिया लॉन्च, प्राइस, फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Hyundai IONIQ 5 : इंडिया लॉन्च डेट

Hyundai IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताया जा रहा है कि यह कार भारत में अगले साल लॉन्च हो सकती है। हुंदई की यह इलेक्ट्रिक कार भारत में अगले साल जनवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो 2023 में पेश की जा सकती है।

Hyundai plans to invest rs 4000 crore in india EV market will launch 6 electric car

Hyundai IONIQ 5 : स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स

Hyundai IONIQ 5 के इंडिया स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कार ऑल व्हील ड्राइव और रियल व्हील ड्राइव वेरिएंट के साथ पेश की जाएगी। इस इलेक्ट्रिक कार के ऑल व्हील ड्राइव मॉडल में डुअल मोटर अरेंजमेंट होगा। यानी इसके फ्रंट और बैक एक्सल में मोटर माउंट होगा। यह डुअल मोटर अरेंजमेंट इस कार में मैक्सिमम 306HP और 605Nm का मैक्सिमम टॉर्क प्रोवाइड करेगा।

वहीं बात करें रियर व्हील ड्राइव मॉडल की तो इसमें बैक नक्सल में सॉलिटैरी मोटर दी जाएगी। इस मॉडल में 350 Nm की मैक्सिमम टॉर्क और 169 HP की पावर मिलेगी। संभव है कि कंपनी शुरुआत में भारत में सिर्फ रियर व्हील ड्राइव मॉडल को लॉन्च करे। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑल व्हील ड्राइव मॉडल की तुलना में रियर व्हील ड्राइव मॉडल की कीमत कम होगी।

hyundai-ev-car

बैटरी और रेंज

Hyundai IONIQ 5 का ग्लोबल मॉडल दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आता है। इस कार का 72.6 kWh बैटरी पैक ऑप्शन 481 km की रेंज ऑफर करता है। वहीं 58 kWh बैटरी पैक वाले ऑप्शन में 385 km की ड्राइविंग रेंजज मिलती है। Hyundai संभवत: भारत में छोटी बैटरी बैक वाला मॉडल पेश कर सकता है। इसके साथ ही IONIQ 5 इलेक्ट्रिक व्हीकल 350-kW फास्ट चार्जर के साथ लॉन्च हो सकती है। यह चार्जर इस कार को 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत को मात्र 18 मिनट में चार्ज करेगा। यह भी पढ़ें : Kawasaki ने पेश की दो बैटरी वाली बाइक, लुक देख आप भी खो बैठेंग होश

फ़ीचर्स

Hyundai IONIQ 5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 12-इंच की दो डिजिटल डिस्प्ले दिए जाएंगे। इनमें से एक इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और दूसरा एंटरटेनमेंट स्क्रीन होगा। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि IONIQ 5 में BlueLink कनेक्टेड कार फीचर्, पैनोरोमिक सनरूफ, स्लाइडिंग सेंटर कंसोल, एंबिएंट लाइटिंग, डुअल जोन टेंप्रेचर कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार में ADAS टेक्नोलॉजी और लेन कीप असिस्टेंस, ब्लाइंड स्पॉट रॉकॉग्नाइजेशन और फ्रंट कॉलिजन असिस्टेंट फ़ीचर्स दिए गए हैं। यह भी पढ़ें : Electric Scooters 2023: करें थोड़ा इंतजार! अगले साल लॉन्च होंगे ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर

Hyundai IONIQ 5 क़ीमत

Hyundai IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार को भारत में 50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया जा सकता है। हुंदई की यह इलेक्ट्रिक कार का टॉप वेरिएंट 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की क़ीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here