आइडिया दे रहा है 396 रुपये में 70जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें पूरा आॅफर

Join Us icon

पिछले कुछ माह में मोबाइल टैरीफ में गजब की गिरावट देखी गई है। जहां पहले 1जीबी डाटा के लिए 300 रुपये तक का शुल्क चुकना होता था अब उतने में 30जीबी और 60जीबी तक डाटा मिलता है। ऐसा ही एक प्लान आइडिया भी लेकर आया है। कंपनी ने 396 रुपये का प्लान लॉन्च किया है जिसमें 70जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही फ्री कॉलिंग भी उपलब्ध है।

आइडिया का यह प्लान दिल्ली एनसीआर के यूजर के लिए पेश किया गया है। खास बात यह कही जा सकती है कि आइडिया का यह प्लान खास कर 3जी यूजर के ​लिए पेश किया गया है। अब तक 3जी में इतना सस्ता प्लान उपलब्ध नहीं था। एनडीटीवी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आइडिया के इस आॅफर की वैधता 70 दिनों की है और इस दौरान हर रोज आप 1जीबी डाटा का उपयोग कर सकते हैं।

जियो को मिली जीत और एयरटेल को लगा झटका, जारी रहेगा जियो का सस्ता आॅफर

आइडिया 396 के प्लान में आइडिया टू आइडिया अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री है जबकि दूसरे नेटवर्क पर आपको 3,000 मिनट कॉल ​मुफ्त मिलेगी। हालांकि इसमें थोड़ा कैप है और आप एक दिन में सिर्फ 300 मिनट ही कॉल कर सकते हैं। वहीं एक सप्ताह में 1,200 मिनट की कॉलिंग फ्री है। इससे उपर यदि आप बात करते हैं तो प्रति मिनट 30 पैसे चुकाने होंगे।

एक्सक्लूसिव: दो वेरियंट में लॉन्च होगा जियो का सस्ता 4जी वोएलटीई फोन, वाईफाई और एनएफसी से होगा लैस, जानें कंपनी पूरी तैयारी

खास बात यह कही जा सकती है कि इस आॅफर को कंपनी ने एसएमएस के माध्यम से प्रमोट नहीं किया है। बल्कि आपको जानकारी के लिए आइडिया स्टोर पर जाना होगा। वहीं हर किसी को यह आॅफर मिल भी नहीं रहा। यदि स्टोर पर आपके नंबर पर 396 का आॅफर होने की जानकारी दी जाती है तो आपको उसी दिन रिचार्ज करना होगा अन्यथा आॅफर खत्म हो जाएगा।

No posts to display