
मुफ्त तथा सस्ते वॉयस व डाटा आॅफर देकर टेलिकॉम कंपनियों में ज़्यादा से ज़्यादा कस्टमर को लुभाने की दौड़ थमने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। इसी दौड़ में अब आईडिया ने भी अपना एक और दाव चला है। अपने 4जी यूजर्स के लिए आईडिया एक खास आॅफर लेकर आया है जिसमें 1जीबी की कीमत पर 15जीबी का इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है।
जानें कैसे देखें आॅनर 6एक्स का लॉन्च इवेंट लाइव
आईडिया के इस नये आॅफर में फ्लिपकार्ट की भी अहम भूमिका है। दरअसल आईडिया के इस नए आॅफर का लाभ उन नए 4जी ग्राहकों को मिलेगा जो आॅनलाईन शॉपिंग साईट फ्लिपकार्ट से कोई भी नया 4जी स्मार्टफोन खरीदेंगे तथा आईडिया 4जी के नये कस्टमर होंगे।
फ्लिपकार्ट से 4जी स्मार्टफोन खरीदने पर आईडिया प्रीपेड यूजर्स को 4जी फोन में अपनी सिम डाल कर इंटरनेट पैक एक्टिवेट करना होगा जिसके बाद उन्हें 1जीबी का भुगतान करने पर 14जीबी का अतिरिक्त 4जी इंटरनेट डाटा मुफ्त मिलेगा। कोई भी ग्राहक 31मार्च तक इस आॅफर का लाभ अधिकतम 3 बार उठा सकता है।
डुअल फ्रंट कैमरे के साथ वीवो वी5 प्लस लॉन्च, जानें कीमत और फ़ीचर्स
आपको बता दें कि इस डाटा आॅफर के अलावा आईडिया ग्राहकों को फ्लिपकार्ट से 10,000 एमएएच पावर बैंक तथा अन्य प्रोडक्टस की खरीद पर 70 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।