Infinix GT 30 Pro 5G फोन इस दिन होगा इंडिया में लॉन्च, गेमिंग के लिए दिए गए हैं दो अलग बटन!

Join Us icon

91मोबाइल्स ने कुछ ही दिनों पहले अपनी रिपोर्ट के ​जरिये खुलासा किया था कि टेक कंपनी इनफिनिक्स भारत में अपना नया मोबाइल फोन Infinix GT 30 Pro लेकर आ रही है जो 3 जून को लॉन्च होगा। वहीं आज हमारी खबर पर ‘सही’ का ठप्पा लगाते हुए ब्रांड ने ही फोन लॉन्च डेट घोषित कर दी है। कंपनी की ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है कि इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो 3 जून को इंडिया में पेश कर दिया जाएगा।

Infinix GT 30 Pro इंडिया लॉन्च डिटेल्स

इनफिनिक्स कंपनी 3 जून को अपना नया डिवाइस जीटी 30 प्रो भारतीय बाजार में उतारेगी। इस दिन फोन की कीमत और सेल डिटेल्स पर से पर्दा उठाया जाएगा। शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर Infinix GT 30 Pro प्रोडक्ट पेज भी लाइव कर दिया गया है और इसी प्लेटफॉर्म से जीटी 30 प्रो 5जी फोन को खरीदा जा सकेगा। बताते चलें कि कंपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस फोन के लिए ‘द गेमिंग किंग इज़ कमिंग बैक‘ का इस्तेमाल किया है। यह दर्शाता है कि अपकमिंग इनफिनिक्स फोन मोबाइल गेमिंग के लिए खास होगा।

मिलेगी मजेदार गेमिंग

कंपनी ने बताया है कि इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो में 120FPS पर BGMI खेला जा सकेगा। गेमर्स के लिए इस फोन के राइड फ्रेम पर दो Shoulder Trigger लगाए गए हैं जो कंपनी के दावेनुसार 520Hz का सुपर फास्ट रिस्पांस देंगे। यह किसी गेमिंग कंसोल का अनुभव देने की क्षमता रखते हैं। इस फोन के Dark Flare मॉडल में 10 कस्टमाइजेबल एलइडी लाइट मोड्स भी मिलेंगे जो गेमिंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाने में मदद करेंगे। अन्य फोन टॉक्स के लिए इसमें इन-मोबाइल कंट्रोल्स भी मिलेंगे।

Infinix GT 30 Pro Price
Rs. 24,999
Go To Store
Rs. 24,999
Go To Store
See All Prices

Infinix GT 30 Pro स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • MediaTek Dimensity 8350 Ultimate
  • 6.78″ 144Hz AMOLED Display
  • 108MP Rear Camera
  • 13MP Selfie Camera
  • 67W Fast Charging
  • 5,500mAh Battery

डिस्प्ले

इंडिया में इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो 5जी फोन को एमोलेड पैनल वाली बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के मुता​बिक यह मोबाइल 1224 x 2720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की क्वॉडएचडी डिस्प्ले सपोर्ट करेगा। यह पंच-होल स्टाइल वाली फ्लैट स्क्रीन हो सकती है जिसपर 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और हाई निट्स ब्राइटनेस आउटपुट सपोर्ट मिलेगा।

परफॉर्मेंस

इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो स्मार्टफोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 अल्टीमेट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। यह सीपीयू 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सपोर्ट के लिए इसमें AI MediaTek NPU 780 शामिल है। यह मोबाइल LPDDR5X RAM और UFS 4.0 Storage पर लाया जा सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Infinix GT 30 Pro 5G फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस मोबाइल में 108 मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर दिया जाएगा जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन तकनीक से लैस है। इसके साथ ही बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद रहेगा। लीक के मुताबिक यह इनफिनिक्स 5जी फोन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर सपोर्ट करेगा।

बैटरी

बड़ी स्क्रीन और बड़े कैमरा के साथ ही इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो में बैटरी भी बड़ी दी जाएगी। भारतीय बाजार में यह मोबाइल पावर बैकअप के लिए 5,500एमएएच बैटरी की ताकत से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here