16 अगस्त को इंडिया में आ रहा है 50MP कैमरा, 6,000mAh बैटरी वाला Infinix Hot 60i 5G स्मार्टफोन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/08/infinix-hot-60i-5g-india-launch-date-specifications-confirmed.jpg

Infinix ने आधिकारिक तौर पर अपने अगले 5G स्मार्टफोन Hot 60i की लॉन्च डेट तय कर दी है। इसे लेकर Flipkart पर माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। जहां डिवाइस के लगभग सभी प्रमुख स्पेसिफिकेशंस बता दिए गए हैं। जिसमें खासतौर पर 6000mAh की बड़ी बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा, बड़ा डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर जैसी कई खूबियां शामिल हैं। आइए आगे फोन की लॉन्च डेट और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Infinix Hot 60i 5G भारत में आने वाले 16 अगस्त को लॉन्च होगा। कंपनी ने इस तारीख की पुष्टि Flipkart पर जारी आधिकारिक लिस्टिंग में की है। बता दें कि यह फोन ऑफलाइन मोड पर दोपहर 12 पेश होगा। क्योंकि लगभग सभी स्पेक्स सामने आ गए हैं। इस दिन कीमत और अन्य बाकि फीचर्स रिवील किए जाएंगे।

माइक्रोसाइट के अनुसार Infinix Hot 60i 5G स्मार्टफोन 6.75-इंच का HD+ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने की पुष्टि हुई है। जिससे स्मूथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस मिल जाएगा। पावर बैकअप के लिए इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। जो 128 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक और 41.2 घंटे तक कॉलिंग टाइम का बैकअप देने में सक्षम बताई गई है। इसमें वायर्ड रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट होगा। फोन को IP64 रेटिंग के साथ लाया जा रहा है। जिससे यह धूल और हल्के पानी के छींटों से सुरक्षित रह पाएगा।

डिजाइन की बात करें तो Hot 60i 5G मैट फिनिश बैक पैनल और रेक्टेंगुलर शेप के प्रोजेक्टेड कैमरा मॉड्यूल, राउंड कॉर्नर्स के साथ नजर आता है। इस मॉड्यूल के बाईं ओर दो कैमरा सेंसर हैं, जबकि दाईं ओर एक LED लाइट स्ट्रिप लगी है, जो इसे एक यूनिक फोन दर्शा रही है। ऐसा डिजाइन गूगल पिक्सल मोबाइल्स में देखने को मिलता रहा है। जबकि रियर कैमरा सेटअप में 50MP मेन सेंसर शामिल होगा। जो 10 से अधिक कैमरा मोड्स, AIGC पोर्ट्रेट्स और सुपर नाइट मोड को सपोर्ट करेगा।

यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6400 5G चिपसेट के साथ आएगा। सॉफ्टवेयर के मामले में यह फोन XOS 15 और Android 15 पर काम करेगा। ब्रांड का दावा है कि यह 5 साल का लैग-फ्री अनुभव प्रदान कर सकता है। इसमें कई AI फीचर्स भी होंगे। जिसमें AI Eraser, AI Extender, और वन-टैप Infinix AI असिस्टेंट शामिल हैं। यहीं नहीं फोन में एक्सक्लूसिव Walkie-Talkie कनेक्टिविटी फीचर भी दिया जा रहा है जिससे बिना सिम या नेटवर्क के भी Infinix-to-Infinix डिवाइस के बीच कम्युनिकेशन संभव हो पाएगा। फोन को 1600 बैटरी चार्ज साइकिल सपोर्ट और ड्यूरेबल बिल्ड क्वालिटी के साथ पेश किया जाएगा।

कलर ऑप्शंस भी ब्राइट और आकर्षक रखे गए हैं, जो लोगों को पसंद आ सकते हैं। इसमें Shadow Blue, Monsoon Green, Sleek Black और Plum Red शामिल हैं। हालांकि, फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन लगता है कि यह 10 हजार रुपये से कम में एंट्री ले सकता है।

Infinix Hot 60i 5G इस सेगमेंट में बड़ी बैटरी, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, पावरफुल चिपसेट और यूनिक AI फीचर्स लेकर आ रहा है। इसका Walkie-Talkie कनेक्टिविटी फीचर और 5 साल के लैग-फ्री अनुभव का दावा भी बजट में ग्राहकों को अच्छा लग सकता है। फोन की टक्कर बाजार में मौजूद Lava Storm Play, iQOO Z10 Lite जैसे फोंस से हो सकती है क्योंकि यह भी कम कीमत में लेटेस्ट फीचर्स वाले हैं। इन सब बातों से लगता है कि यह उन यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है जो लंबा बैटरी बैकअप, अच्छा कैमरा और कुछ हटकर फीचर्स पसंद करते हैं। हम आपको 16 अगस्त पर लॉन्च के दिन और भी डिटेल्स में इसकी कीमत, खूबियां और अच्छा सुझाव देंगे।