Infinix HOT 60i 5G इंडिया में हो रहा है लॉन्च, ब्रांड ने डिजाइन, फीचर्स किए कंफर्म

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/08/infinix-hot-60i-5g-india-launch-design-key-specifications-confirmed.jpg

Infinix ने पिछले महीने अपनी हॉट60 सीरीज का नया मोबाइल ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। वहीं, अब इसे भारत में लाया जा रहा है। यह Infinix HOT 60i 5G नाम से लॉन्च होगा। ब्रांड ने आधिकारिक डिटेल्स शेयर करते हुए डिवाइस को अलग लुक में दर्शाया है। इसमें सेगमेंट की सबसे बड़ी 6000mAh बैटरी, True 5G कनेक्टिविटी और कई AI फीचर्स दिए जाने की पुष्टि भी हो गई है। कंपनी के अनुसार आगामी फोन किफायती दाम में शानदार डिजाइन और फीचर्स की तलाश कर रहे यूजर्स के लिए बनाया गया हैं। आइए, आगे इसके बारे में पूरी डिटेल्स जानते हैं।

Infinix ने फिलहाल HOT 60i 5G की लॉन्च डेट नहीं बताई है, लेकिन कंपनी ने टीजर जारी कर दिया है और पेश होने की तारीख भी जल्द आने की उम्मीद है। हालांकि हमारा अनुमान है कि फोन के आने में ज्यादा देरी नहीं होगी और यह इसी महीने पेश किया जाएगा। यह भी कंफर्म हुआ है कि लॉन्च के बाद इसे Flipkart पर सेल किया जाएगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यह फोन प्रीमियम डिजाइन और डेली यूज के लिए दमदार क्वालिटी का कॉम्बिनेशन लेकर आ सकता है।

डिजाइन के मामले में Infinix HOT 60i 5G को Shadow Blue, Monsoon Green, Sleek Black और Plum Red जैसे चार शानदार कलर्स में बाजार में उतारा जाएगा। आप इमेज में देख सकते हैं कि फोन का रियर कैमरा मॉड्यूल फ्लैगशिप स्मार्टफोन जैसा प्रीमियम लुक दे रहा है। साथ ही, इसका स्लिम और पॉलिश्ड फ्रेम इसे यूनिक दिखा रहा है। फोन IP64 रेटिंग के साथ आएगा यानी यह डस्ट और स्प्लैश प्रूफ भी होगा। इसके साथ ही TUV सर्टिफाइड 5 साल की परफॉर्मेंस गारंटी भी मिलेगी।

HOT 60i 5G की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6000mAh की बड़ी बैटरी होने वाली है। इस बैटरी के साथ यूजर्स लंबी वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग और सोशल मीडिया ब्राउजिंग कर पाएंगे। यह बैटरी उन ग्राहकों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है। जो दिनभर फोन का उपयोग करते हैं।

परफॉर्मेंस की बात करें तो इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 6400 चिपसेट मिलने की बात कंफर्म हुई है। यह प्रोसेसर True 5G नेटवर्क के साथ आएगा और हाई-स्पीड मल्टीटास्किंग, गेमिंग और एन्हांस्ड परफॉर्मेंस सपोर्ट करेगा। यानी ब्रांड ने फोन को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए तैयार किया है जो बजट में भी स्मूद एक्सपीरियंस की इच्छा रखते हैं।

फोटोग्राफी के लिए HOT 60i 5G में 50MP प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलने वाला है यह कैमरा डुअल LED फ्लैश, HDR और पैनोरमा जैसे मोड्स के साथ मिलेगा। जो हर तरह की लाइटिंग में शानदार फोटो कैप्चर करने में सक्षम हो सकता है। यही नहीं लो-लाइट फोटोग्राफी और सोशल मीडिया रेडी पोर्ट्रेट्स के लिए यह सेटअप अच्छा होने की उम्मीद की जा सकती है। वहीं, सेल्फी कैमरे के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिली है।

यदि फोन के AI फीचर्स की बात करें तो ग्राहकों को AI Eraser, AI Extender, AI Call Translation, AI Wallpaper और Image Generator व Circle to Search जैसी कई खूबियां मिलेंगी।

ब्रांड ने फिलहाल कीमत नहीं बताई है लेकिन Infinix HOT 60i 5G को बजट सेगमेंट में लॉन्च किए जाने की पुष्टि हुई है। हमारा अनुमान है कि फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती है। ऐसे में यह फोन उन यूजर्स के लिए बढ़िया हो सकता है जो सस्ते में 5G नेटवर्क, लंबी बैटरी लाइफ और AI-पावर्ड फीचर्स पसंद करते हैं।

अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसमें अलग डिजाइन, बड़ी बैटरी, लेटेस्ट AI फीचर्स और True 5G सपोर्ट मिले तो आपके लिए Infinix HOT 60i 5G अच्छा विकल्प हो सकता है। इसलिए आप इसके लिए इंतजार कर सकते हैं। हालांकि डिस्प्ले साइज और सेल्फी कैमरा जैसे कुछ डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन इस रेंज में मिलने वाली 6000mAh बैटरी, डाइमेंसिटी 6400 चिपसेट और AI टूल्स इस फोन को खास दर्शा रहे हैं। वहीं, लॉन्च डेट आते ही और फोन के लॉन्च होते ही हम आपको नए पोस्ट के साथ और भी जानकारी देंगे।