
टेक ब्रांड इनफिनिक्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी ‘एस सीरीज़’ का नया स्मार्टफोन Infinix S5 Pro लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन सिर्फ 9,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है जो 4,000एमएएच बैटरी, 4 जीबी रैम और 48 मेगापिक्सल का क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इनफिनिक्स इस वक्त भारतीय बाजार का सबसे सस्ता पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि इनफिनिक्स जल्द ही इंडिया में अपना एक और डिवाईस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इस फोन का नाम होगा Infinix Hot 9.
इनफिनिक्स के इस नए फोन की जानकारी सामने आई है कि कंपनी भारत में अपनी ‘हॉट सीरीज़’ में विस्तार करने की योजना बना रही है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Infinix Hot 8 का अपग्रेडेड वर्ज़न होगा जो Infinix Hot 9 नाम के साथ लॉन्च होगा। सामने आई फोन की फोटो से पता चला है कि इस डिवाईस के बैक पैनल पर राउंड शेप का रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें चार कैमरा सेंसर होंगे। इस क्वॉड रियर कैमरा सेटअप में 48मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर देखने को मिलेगा जिसके साथ वाइड एंगल लेंस, मैक्रो लेंस और डेफ्थ सेंसर भी दिया जाएगा। चर्चा है कि Infinix Hot 9 आने वाली 7 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च हो सकता है।
Infinix S5 Pro
इनफिनिक्स ए5 प्रो की बात करें तो यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत का है। कंपनी की ओर से इस फोन को 6.53 इंच की बड़ी फुलएचडी+ फुलव्यू डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 2.5डी ग्लास से प्रोटेक्टेड है। इनफिनिक्स ने अपने फोन को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया है जो एक्सओएस 6.0 के साथ काम करता है।
इनफिनिक्स एस5 प्रो में प्रोसेसिंग के लिए 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 64बिट आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12नैनोमीटर तकनीक पर बना मीडियाटेक का हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है। इंडिया में Infinix S5 Pro को 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो इनफिनिक्स एस5 प्रो की सबसे बड़ी पहचान इसका पॉप-अप सेल्फी कैमरा है। यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का एआई पॉप-अप कैमरा सपोर्ट करता है। रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो Infinix S5 Pro के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और थर्ड लो लाईट सेंसर सपोर्ट करता है। बता दें कि इनफिनिक्स एस5 प्रो का रियर कैमरा गूगल लेंस इम्बेडेड है।
यह भी पढ़ें : Vivo V19 की लॉन्च डेट बदली, अब 26 मार्च नहीं बल्कि 3 अप्रैल को होगा लॉन्च
Infinix S5 Pro रियल डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Infinix S5 Pro में एआई स्मार्ट पावर सेविंग फीचर के साथ 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।



















