14,999 रुपये में आया 5500mAh बैटरी, 144Hz कर्व AMOLED स्क्रीन और 64MP कैमरा वाला Infinix NOTE 50s 5G+

Join Us icon
Highlights

  • Infinix NOTE 50s 5G+ का नया 6GB+128GB वैरियंट लॉन्च हुआ है।
  • ब्रांड के अनुसार यह भारत का सबसे स्लिम 144Hz कर्व्ड AMOLED स्मार्टफोन है।
  • नया वैरियंट 23 जून से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Infinix ने अपने फ्लैगशिप NOTE 50s 5G+ को अप्रैल के महीने में बाजार में उतारा था। तब यह 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में आया था। वहीं, अब कंपनी नया 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरियंट लेकर आई है। इस मॉडल को इंडिया में मात्र 14,999 रुपये की कीमत में लाया गया है। यह 23 जून से Flipkart पर उपलब्ध होगा। खास बात यह है कि दमदार फीचर्स के चलते कम कीमत में नया मॉडल ग्राहकों को लुभा सकता है। आइए, आगे आपको Infinix NOTE 50s 5G Plus के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Infinix NOTE 50s 5G+ कीमत और उपलब्धता

  • Infinix NOTE 50s 5G+ का नया 6GB+128GB मॉडल इंडिया में केवल 14,999 में पेश किया गया है।
  • डिवाइस की सेल 23 जून 2025 से Flipkart और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर शुरू की जाएगी।
  • फोन तीन प्रीमियम कलर फिनिश में आता है जिसमें Marine Drift Blue (Vegan Leather Finish), Titanium Grey (Metallic Finish) और Burgundy Red (Metallic Finish) शामिल है।
  • इससे पहले कंपनी ने 8GB+128GB और 6GB+256GB वेरिएंट्स लॉन्च किए थे, जिन्हें ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। यह क्रमशः 15,999 और 17,999 रुपये में आए थे।

Infinix NOTE 50s 5G+ स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

  • 6.78″ 144Hz 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले
  • Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट
  • 8GB एक्सटेंडेड रैम
  • 64MP रियर कैमरा
  • 13MP सेल्फी कैमरा
  • 45W फास्ट चार्जिंग
  • 5,500mAh बैटरी

डिस्प्ले

Infinix Note 50s 5G+ में 6.78 इंच की फुल एचडी+ (2436 × 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाली 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी गई है। यह स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट करती है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है।

प्रोसेसिंग

यह डिवाइस लेटेस्ट Android 15 पर आधारित XOS 15 इंटरफेस के साथ आता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित MediaTek Dimensity 7300 Ultimate ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। गेमिंग अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए फोन में MediaTek HyperEngine, NPU 665 और Mali-G615 GPU का सपोर्ट है।

कैमरा

Infinix NOTE 50s 5G+ फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी 64MP Sony IMX682 सेंसर (10X डिजिटल ज़ूम के साथ) और एक 2MP सेकेंडरी सेंसर शामिल है। एलईडी फ्लैश सपोर्ट के साथ यह कैमरा 4K@30FPS वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है। वहीं, फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी

Infinix NOTE 50s 5G+ डिवाइस में 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 45W All-Round Fast Charge 3.0 तकनीक को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन को महज 60 मिनट में 1% से 100% तक फुल चार्ज कर सकती है।

अन्य खास फीचर्स

फोन में JBL के स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। डिवाइस को मजबूती के लिए MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन प्राप्त है और यह IP64 रेटिंग के साथ डस्ट व स्प्लैश रेसिस्टेंट भी है। साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।


Infinix Note 50s 5G+ Price
Rs. 15,999
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here