
इंफिनिक्स ने भारतीय बाजार में अपनी नोट 50 सीरीज का पहला मॉडल पेश कर दिया है। ब्रांड द्वारा डिवाइस को Infinix Note 50x 5G+ नाम से लॉन्च किया गया है। खास बात यह है कि मोबाइल सस्ते प्राइस में दमदार MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल कैमरा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक, IP64 रेटिंग जैसे कई तगड़े फीचर्स के साथ लाया गया है। इसकी सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू की जाएगी। आइए, आगे आपको फोन की सभी खूबियां, कीमत और सेल डिटेल विस्तार से बताते हैं।
Infinix Note 50x 5G+ की कीमत और उपलब्धता
- Infinix Note 50x 5G+ मोबाइल दो स्टोरेज स्टोरेज में लॉन्च किया गया है जिसमें 6 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 11,499 रुपये और 8 जीबी रैम +128 जीबी मॉडल 12,999 रुपये का है।
- दोनों ही डिवाइस पर ब्रांड द्वारा आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से फ्लैट 1,000 रुपये का डिस्काउंट या 1,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है।
- सेल की बात करें Infinix Note 50x 5G को 3 अप्रैल से दोपहर 12:00 ई कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट से खरीद जा सकेगा।
- यह फोन Sea Breeze Green (वीगन लेदर फिनिश), Enchanted Purple (मेटालिक फिनिश) और Titanium Grey (मेटालिक फिनिश) जैसे तीन कलर्स में पेश हुआ है।
Infinix Note 50x 5G+ के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले: Infinix Note 50x 5G स्मार्टफोन में 16.94cm (6.67-इंच) का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो शानदार विज़ुअल अनुभव प्रदान करता है। इस डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है, जिससे स्मूथ स्क्रॉलिंग और बेहतरीन गेमिंग परफॉर्मेंस मिलती है। साथ ही यह स्प्लैश-प्रूफ डिजाइन के साथ आता है, जिससे फोन हल्की पानी की बूंदों से सुरक्षित रहता है।
परफॉरमेंस: यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर वाला है, जो आपको स्मूद और पावरफुल गेमिंग एक्सपीरियंस देगा। इसमें Mali-G615 GPU दिया गया है, जो एन्हांस्ड ग्राफिक्स और अल्ट्रा-स्मूद विजुअल्स प्रदान करता है। फोन में MediaTek HyperEngine टेक्नोलॉजी है। यह डिवाइस 20% ज्यादा FPS प्रदान करता है। यही नहीं गेमिंग लवर्स के लिए 90FPS का सपोर्ट दिया गया है।
रियर कैमरा: Infinix Note 50x 5G स्मार्टफोन 50MP डुअल रियर कैमरा के साथ आता है, कैमरा सेटअप के साथ डुअल LED फ्लैश भी दिया गया है, जिससे कम रोशनी में भी बेहतरीन तस्वीरें ली जा सकती हैं। यह डिवाइस 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है, जिससे हाई-क्वालिटी वीडियो लिए जा सकते हैं। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन Infinix AI तकनीक से लैस है, जिसमें AI Object Eraser और AI Image Cutout जैसे फीचर्स शामिल हैं। ये फीचर्स फोटोज को एडिट करने और अनवांटेड ऑब्जेक्ट्स को हटाने में मदद करते हैं।
फ्रंट कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें एक डेडिकेटेड फ्रंट फ्लैश भी मौजूद है, जिससे लो-लाइट में भी अच्छी क्वालिटी की सेल्फी का अनुभव मिल जाएगा।
बैटरी और चार्जिंग: यह स्मार्टफोन 5500mAh SolidCore बैटरी के साथ आता है, इसमें 45W फास्ट चार्जर बॉक्स में शामिल है, जिससे डिवाइस मिनटों में चार्ज हो जाता है। इसके साथ ही 2300+ चार्ज साइकल, All-Round FastCharge 3.0 फास्ट चार्जिंग, वायर्ड रिवर्स चार्जिंग और AI चार्ज प्रोटेक्शन की सुविधा भी है।
ऑपरेटिंग सिस्टम: Infinix Note 50x 5G एंड्राइड 15 और XOS 15 के साथ लॉन्च हुआ है इसके साथ 2 साल के OS अपडेट्स और 3 साल के सिक्योरिटी पैचेज अपडेट्स मिलेंगे।
अन्य: ऑडियो एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। यह डिवाइस Hi-Res ऑडियो और DTS साउंड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है, जिससे बेहतरीन और इमर्सिव साउंड क्वालिटी मिलती है। फोन को IP64 रेटिंग भी प्राप्त है जिससे पानी और धूल से बचाव होता है।
See All Competitors