7299 में लॉन्च होगा 6,000mAh बैटरी और 7GB RAM की ताकत वाला Infinix Smart 7, 22 को होगी इंडिया में एंट्री

Join Us icon
6000 mah battery phone under 12000
Highlights

  • Infinix Smart 7 22 फरवरी को इंडिया में लॉन्च होगा।
  • यह फोन सिर्फ 7,299 रुपये में फ्लिपकार्ट पर बिकेगा।
  • इनफिनिक्स स्मार्ट 7 में 6,000एमएएच बैटरी दी जाएगी।

इनफिनिक्स ने कुछ दिनों पहले ही घोषणा की थी कि कंपनी आने वाली 22 फरवरी को भारतीय बाजार में अपना नया लो बजट मोबाइल फोन Infinix Smart 7 लॉन्च करेगी। वहीं आज इनफिनिक्स ने इस स्मार्टफोन कीमत पर से भी पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने घोषणा कर दी है कि इनफिनिक्स स्मार्ट 7 स्मार्टफोन इंडिया में 7,299 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा तथा फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

Infinix Smart 7 price in india will be 7499 launch date 22 february

Infinix Smart 7 Price

इनफिनिक्स इंडिया ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि 22 फरवरी को भारत में लॉन्च होने वाले स्मार्ट 7 स्मार्टफोन की कीमत 7,299 रुपये होगी। यह मोबाइल फोन इसी प्राइस पर शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा जहां से Black, Blue और Green कलर में खरीदा जा सकेगा। यह फोन के 4जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस होगा।

Infinix Smart 7 price in india will be 7499 launch date 22 february

Infinix Smart 7 Specifications

  • 6,000mAh battery
  • 6.6″ HD+ display
  • 4GB+3GB RAM= 7GB RAM
  • Infinix Smart 7 स्मार्टफोन को 6.6 इंच की लार्ज डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो एचडी+ पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली है। यह वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले होगी जो 400निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करेगा। इसकी नॉच ‘वी’ शेप की दी जाएगी। डिस्प्ले के तीन किनारे बेजल लेस होंगे तथा नीचे हल्का चौड़ा चिन पार्ट देखने को मिलेगा। यह फोन wave pattern डिजाईन पर बना होगा जो रियर पैनल पर देखने को मिलेगा। यह भी पढ़ें: Nokia X30 5G हुआ इंडिया में लॉन्च, कंपनी ने बताया इसे most eco-friendly smartphone! देखें क्यों है अलग

    इ​नफिनिक्स स्मार्ट 7 भारतीय बाजार में 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ एंट्री लेगा। यह स्मार्टफोन 3जीबी एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी से लैस होगा जिसके चलते फोन को कुल 7 जीबी रैम की पावर मिल पाएगी। इस फोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद रहेगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकेगा। प्रोसेसर की डिटेल के लिए 22 फरवरी का इंतजार करना होगा।

    Infinix Smart 7 price in india will be 7499 launch date 22 february

    Infinix Smart 7 की बैटरी इस फोन की बड़ी यूएसपी होगी। यह मोबाइल फोन 6,000एमएएच की तगड़ी बैटरी सपोर्ट करेगा। कंपनी का दावा है कि एक बार फोन फुल चार्ज करने के बाद इसमें लगातार 10 फिल्में देखी जा सकती हैं। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसके साईड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद रहेगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here