Instagram को hide कैसे करें, ऐसा करके छुपाएं

Join Us icon
how to hide instagram account

यदि प्राइवेसी की वजह से इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट (Instagram account) छुपाना यानी हाइड करना चाहते हैं, तो यह मुश्किल नहीं है। इस समय इंस्टाग्राम सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। आप यहां फोटो और वीडियो साझा कर सकते हैं और मित्रों व परिवार से जुड़ सकते हैं। जैसे-जैसे इस प्लेटफॉर्म का यूजर बेस बढ़ता जा रहा है, कुछ उसी तरह प्राइवेसी की चिंता भी बढ़ने लगी है। इसी वजह से हो सकता है कि आप इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ लोगों से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट छुपाना चाह रहे हों। यदि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को छुपाने और अपनी प्राइवेसी को सिक्योर करने के तरीके ढूंढ रहे हैं, तो यह गाइड इसमें आपकी मदद कर सकता है।

Instagram Account का हाइड करना का तरीका

इंस्टाग्राम अकाउंट को छुपाने के लिए आप अपने अकाउंट को प्राइवेट में स्विच कर सकते हैं या फिर अन्य तरीका का उपयोग भी कर सकते हैं। जानते हैं इसके बारे में…

Instagram app ऐसे hide करें (Android Phone में)

इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट को हाइड करने का सबसे आसान तरीका है कि अकाउंट को प्राइवेट पर स्विच करना। अपने अकाउंट को प्राइवेट बनाकर यह नियंत्रित कर सकते हैं कि कौन आपको फॉलो कर सकता है या फिर कौन आपके पोस्ट को देख सकता है। आपकी पोस्ट और स्टोरी केवल मौजूदा फॉलोअर्स और आपके द्वारा स्वीकृत नए फॉलोअर्स को ही दिखाई देंगी। एंड्रॉयड (Android) पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: होमपेज के नीचे दायीं ओर ‘प्रोफाइल आइकन’ पर क्लिक करें।
स्टेप-2: फिर प्रोफाइल पेज के ऊपर दायीं ओर हैमबर्गर मेन्यू पर क्लिक करें।
स्टेप-3: सेटिंग्स और प्राइवेसी का चयन करें।
स्टेप-4: फिर नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए Who can see your content वाले सेक्शन पर जाएं और Account Privacy पर टैप करें।
how to hide instagram account
स्टेप-5: अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट बनाने के लिए Private Account के आगे वाले बटन को टॉगल करें।
how to hide instagram account

Instagram अकाउंट को कैसे प्राइवेट बनाएं (web browser)

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट बनाने के लिए वेब ब्राउजर की मदद भी ले सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

स्टेप-1: अपने इंस्टाग्राम पेज के नीचे बायीं ओर More बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-2: इसके बाद सेटिंग्स वाले ऑप्शन को चुनें।

how to hide instagram account
स्टेप-3: फिर सेटिंग पेज पर Who can see your content वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-4: अकाउंट प्राइवेसी के तहत प्राइवेट अकाउंट के बगल में स्थित टॉगल को ऑन कर दें।

बस इतना ही। इसके बाद आपका इंस्टाग्राम प्राइवेट में स्विच हो जाएगा। हालांकि केवल अकाउंट को प्राइवेट पर सेट करने से छुपाने में मदद नहीं मिलेगी। अपने फॉलोअर्स की सूची में से उन लोगों को अनफॉलो करना होगा, जिसे आप अपने प्रोफाइल तक पहुंचने का एक्सेस नहीं देना चाहते हैं। हालांकि जब आप किसी फॉलोअर्स को हटाते हैं, तो उन्हें इसकी सूचना नहीं मिलेगी कि आपने उन्हें अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद जब तक वे नया फॉलो रिक्वेस्ट नहीं भेजते और आप उसे स्वीकृत नहीं कर देते, तब तक उन्हें आपकी कंटेंट तक पहुंच नहीं मिलेगी।

Instagram छुपाने के लिए Contact Syncing को कैसे करें डिसेबल

जब आप अपने फोन पर इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते हैं, तो आपके फोन के कॉन्टैक्ट सिंक हो जाते हैं। यह दो काम करता है। सबसे पहले आपको अपने कॉन्टैक्ट से अकाउंट का सुझाव मिलेंगे, जिसे फॉलो कर सकते हैं। दूसरा आपका अकाउंट आपके कॉन्टैक्ट के सुझावों में दिखाई देगा। इससे इंस्टाग्राम अकाउंट को अपने कॉन्टैक्ट में मौजूद लोगों से छुपाना मुश्किल हो जाता है। अपना इंस्टाग्राम अकाउंट छुपाने के लिए Contact Syncing को डिसेबल करना होगा। एंड्रॉयड पर इंस्टाग्राम Contact Syncing को डिसेबल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: होम स्क्रीन के नीचे दायीं ओर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप-2: फिर प्रोफाइल पेज के ऊपर दायीं ओर हैमबर्गर मेन्यू पर क्लिक करें।
स्टेप-3: सेटिंग्स और प्राइवेसी का चयन करें।
स्टेप-4: सेटिंग्स में योर अकाउंट के अंतर्गत Account Center पर टैप करें।

how to hide instagram account
स्टेप-5: अकाउंट सेंटर में जाने के बाद अकाउंट सेटिंग में Your Information and Permissions पर टैप करें।
how to hide instagram account
स्टेप-6: फिर Upload contacts को सलेक्ट करें।
how to hide instagram account
स्टेप-7: इसे डिसेबल करने के लिए Connect contacts के बगल में स्थित बटन को ऑफ कर दें।
how to hide instagram account

सवाल-जवाब (FAQs)

क्या मैं अपने इंस्टाग्राम को अस्थायी रूप से छुपा सकता हूं?

हां, आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अस्थायी रूप से छुपा सकते हैं। इसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अस्थायी रूप से डिसेबल कर सकते हैं, अपना यूजर नेम और नाम बदल सकते हैं, अपना अकाउंट प्राइवेट बना सकते हैं, अपना प्रोफाइल पिक्चर बदल सकते हैं, कॉन्टैक्ट सिंक को डिसेबल कर सकते हैं या फिर समान खातों के लिए सुझाव को डिसेबल कर सकते हैं। फिर जब भी आप अपना अकाउंट पब्लिक करना चाहें, तो आप normal mode पर लौट सकते हैं।

मैं सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बना सकता हूं?

सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के लिए आपको अकाउंट बनाते समय सीधे तौर पर आपसे संबंधित किसी भी चीज का उपयोग नहीं करना चाहिए। आपको एक अस्थायी ईमेल आईडी या फोन नंबर का उपयोग करना चाहिए। आप अपने अकाउंट को एक दूसरा यूजर नेम और नाम दे सकते हैं और इसे गुप्त रख सकते हैं।

मैं अपने इंस्टाग्राम को सर्च पर दिखने से कैसे रोक सकता हूं?

यदि आप नहीं चाहते कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट सर्च रिजल्ट में दिखाई दे तो उसे प्राइवेट में स्विच कर लें। जहां तक ​​इंस्टाग्राम पर सर्च की बात है, जब तक आप अपना यूजर नेम और नाम नहीं बदलते, तब तक आपके सर्च को रिजल्ट से बाहर निकालना असंभव है।

मैं अपने इंस्टाग्राम को कब तक अस्थायी रूप से डिसेबल कर सकता हूं?

आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को 30 दिनों तक अस्थायी रूप से निष्क्रिय या निलंबित कर सकते हैं। अपने खाते को स्थायी रूप से हटाए जाने से बचाने के लिए आपको इसे 30 दिनों के भीतर रीएक्टिवेट करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here