आप इंस्टाग्राम पर रील (Instagram reel) बनाते हैं, लेकिन नहीं जानते कि उसे फेसबुक (Facebook) पर कैसे साझा करना है? परेशान मत होइए, तरीका बड़ा सिंपल है। इंस्टाग्राम रील को फेसबुक पर शेयर कर न सिर्फ आप बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंच सकते हैं, बल्कि यह फॉलोअर्स बढ़ाने का भी एक तरीका हो सकता है। फेसबुक पर इंस्टाग्राम रील को शेयर करने की जानकारी आगे पढ़ें।
इंस्टाग्राम रील्स को फेसबुक पर शेयर करने का तरीका
फेसबुक पर इंस्टाग्राम रील साझा करने से पहले यह जरूरी है कि आपका Instagram और Facebook अकाउंट एक-दूसरे से जुड़ा हो। Instagram और Facebook अकाउंट को लिंक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें:

- इंस्टाग्राम अकाउंट से फेसबुक को जोड़ने के लिए आपको अकाउंट सेंटर (Accounts Centre) में जाना होगा
- इसके लिए आपको पहले अपनी प्रोफाइल में जाने के लिए नीचे दायीं ओर प्रोफाइल या अपना प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करना होगा।
- इसके बाद टॉप राइट में तीन लाइन वाले hamburger मेन्यू पर टैप करें, फिर ‘सेटिंग ऐंड प्राइवेसी’ में जाएं।
- यहां ‘अकाउंट सेंटर’ टैप करें।
- आपको ‘एड फेसबुक अकाउंट’ का विकल्प दिखाई देगा। इस पर टैप करने के बाद ऑन स्क्रीन निर्देशों का पालन करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट को फेसबुक से जोड़ सकते हैं।
ऐसे शेयर करें इंस्टाग्राम रील
- सबसे पहले बायीं तरफ ‘क्रिएट’ पर क्लिक कर रील रिकॉर्ड करना शुरू करें।
- अब अपनी रील शेयर करने से पहले ‘शेयर टू फेसबुक’ के आगे टैप करें।
- आप जिस फेसबुक अकाउंट के साथ अपनी रील शेयर करना चाहते हैं, उसके आगे स्विच बटन पर टैप करें।
- अब आप यहां से चुन लें आप भविष्य में बनाने वाले सभी रील को फेसबुक पर शेयर करना चाहते हैं या फिर केवल करेंट रील को।
- ऊपर बायीं ओर > पर टैप करें, फिर यहां आपको ‘शेयर’ पर टैप करना होगा।
ऑटोमैटिक रूप से फेसबुक पर शेयर करें रील
अगर आप इंस्टाग्राम पर बनाए जाने वाले सभी रील को ऑटोमैटिक रूप से फेसबुक पर शेयर करना चाहते हैं, तो फिर नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें:

- अपनी प्रोफाइल पर जाने के लिए नीचे दायीं ओर प्रोफाइल या प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
- सबसे ऊपर दायीं ओर hamburger मेन्यू पर क्लिक करें और ‘सेटिंग ऐंड प्राइवेसी’ वाले सेक्शन में जाएं।
- यहां पर आपको अकाउंट सेंटर में जाने के बाद Sharing across profiles वाले विकल्प पर टैप करें।
- अब अपने उस अकाउंट को सलेक्ट करें, जिसके माध्यम से अपनी रील्स को साझा करना चाहते हैं, फिर उस अकाउंट को भी सलेक्ट कर लें, जिस पर रील को शेयर करना चाहते हैं।
- इसके बाद नीचे ‘ऑटोमैटिकली शेयर’ के आगे स्विच बटन पर टैप करें। इसके बाद इंस्टाग्राम पर जिस रील को आप शेयर करेंगे, वह ऑटोमैटिकली फेसबुक पर भी शेयर हो जाएगा।
सवाल जवाब (FAQs)
फेसबुक पर इंस्टाग्राम रील्स को कौन देख सकता है?
जब आप अपने इंस्टाग्राम रील को फेसबुक पर शेयर करते हैं, तो इसे रील्स सेक्शन में शेयर किया जाएगा। अगर आपके पास पब्लिक इंस्टाग्राम अकाउंट है, तो 18 वर्ष से ज्यादा की उम्र वाले सभी फेसबुक अकाउंट यूजर Instagram Reels को देख सकते हैं। फेसबुक एल्गोरिथम यह निर्धारित करेगा कि कौन से यूजर आपके इंस्टाग्राम रील्स को देख सकते हैं। वहीं यदि आपके पास प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट है, तो फिर फेसबुक पर रील केवल आपके फ्रेंड्स को ही दिखाई देंगे।
क्या फेसबुक के अलावा, दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट पर इंस्टाग्राम रील्स को शेयर किया जा सकता है?
इंस्टाग्राम सिर्फ फेसबुक ही नहीं, बल्कि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी रील्स को साझा करने की अनुमति देता है। यदि आप अपने इंस्टाग्राम रील को अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करना चाहते हैं, तो फिर इंस्टाग्राम सेटिंग को चेंज करना होगा। आपको Sharing to other apps या फिर Set up accounts वाले सेक्शन पर जाना होगा। यहां पर आपको दूसरे सोशल मीडिया की लिस्ट (ट्विटर,टम्बलर आदि) दिखाई देगी, जिससे आप लिंक कर सकते हैं।
क्या इंस्टाग्राम पर रील को शेयर करने के बाद फेसबुक पर पोस्ट कर सकता हूं?
हां, आप कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर रील को पहले ओपन करें, फिर स्क्रीन के नीचे स्थित दिए गए ‘शेयर’ बटन पर टैप करें। यहां ‘सेव वीडियो’ करने पर यह आपके फोन के फोटो ऐप में सेव हो जाएगा। इसके बाद रील को फेसबुक पर अपलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Instagram अकाउंट हमेशा के लिए कैसे करें डिलीट, जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका