पिछले कुछ समय में इंस्टाग्राम दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक बनकर उभरा है। इस प्लेटफॉर्म पर करोड़ो यूजर्स हैं। भारत में इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देश में करीब यूजर्स हैं। यह आकड़ें ने जारी किए हैं। इंस्टाग्राम पर यूजर्स फोटो, वीडियो शेयर करते हैं। कुछ यूजर्स इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं। उनके लाखों में फॉलोवर्स हैं। अगर आप भी इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं।
इस लेख में:
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ानें के लिए इन बातों का रखें ध्यान
- ऑरिजनल प्रोफाइल फोटो (Original Profile Photo)
- सर्च फ्रेंडली यूजरनेम (Search-friendly Username)
- बिजनेस अकाउंट (Business Account)
- शानदार कंटेंट (Original Content)
- अट्रैक्टिव कैप्शन (Attractive Caption)
ऑरिजनल प्रोफाइल फोटो
इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोवर्स चाहते हैं तो आपको प्रोफाइल फोटो में अपनी ऑरिजनल फोटो लगानी चाहिए। अगर आप अपने अकाउंट में ऑरिजनल फोटो नहीं लगाते हैं तो इंस्टाग्राम यूजर्स को ऐसा लग सकता है कि अकाउंट फर्जी हो सकता है। ऐसे में आपको हमेशा ऑरिजनल फोटो ही लगानी चाहिए।
सर्च फ्रेंडली यूजरनेम
अगर आप इंस्टाग्राम में एक्टिव यूजर हैं तो आपको इस प्लेटफॉर्म पर कई अटपटे नाम वाले प्रोफाइल देखें होंगे। ये प्रोफाइल नाम दिखने में भले दिलचस्प लगते हों लेकिन ऐसे नाम वाले प्रोफाइल को इंस्टाग्राम पर ढूंढना बढ़ा मुश्किल होता है। ऐसे में आपको ऐसा प्रोफाइल नाम रखना है, जिसे यूजर्स आसानी से सर्च कर पाएं।
बिजनेस अकाउंट
इंस्टाग्राम पर यूजर्स को बिजनेस अकाउंट में स्विच करने का भी ऑप्शन मिलता है। बिजनेस अकाउंट की रीच सामान्य अकाउंट से ज्यादा होती है। ऐसे में आपको अपने अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में स्विच कर लेना चाहिए। बिजनेस अकाउंट में स्विच करते ही यूजर्स को कई सारे दूसरे फीचर्स जैसे – इनसाइट मिलते हैं।
शानदार कंटेंट
इंस्टाग्राम पर आपका कंटेंट जितना मजेदार होगा उसकी रीच उतनी ही ज्यादा होगी। ऐसे में आपको रोचक और दिलचस्प कंटेंट तैयार करना चाहिए। हमारी सलाह रहेगी कि आप ऐसा कंटेंट तैयार करें जिसमें तथ्यों को रोचक तरीके से बताया जाए। कंटेंट जितना शानदार होगा आपके फॉलोवर्स उतनी ही तेजी से बढ़ेंगे। रील कंटेंट के लिए ट्रेंडिंग गानों का चयन करें।
अट्रैक्टिव कैप्शन
कंटेंट के साथ-साथ आपका कैप्शन भी अट्रैक्टिव होना चाहिए। कई बार कैप्शन में लिखी दो लाइनें यूजर्स को काफी आकर्षित करती हैं। इससे वे आपको अकाउंट को फॉलो भी कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर यूजर्स को कैप्शन लिखने के लिए 2200 कैरेक्टर्स का ऑप्शन मिलता है। अक्सर आपको लंबे कैप्शन लिखने चाहिए।
Instagram par follower बढ़ाने के लिए इन बातों का भी रखें ख्याल
- इंस्टाग्राम पर यूजर्स इंगेजमेंट के लिए डेली जितना हो सकते उतने स्टोरीज डालें।
- स्टोरीज को अलग-अलग हाइलाइट फोल्डर में रखें। इसके साथ ही आप हाइलाइट्स थीम भी डिजाइन कर सकते हैं। इससे आपको अकाउंट बेहतर दिखता है।
- इंस्टाग्राम पर अपने साथियों से कम्पिटिशन करने के बजाय कलैबरैशन करें। इससे आप दोनों को फायदा होगा।
- किसी भी पोस्ट के साथ जियोटैगिंग अवश्य करें। इससे पोस्ट की रीच बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है।
- ट्रेंडिंग हैशटैग चुनें और सिर्फ उन्हीं हैशटैक का यूज करें जो आपको पोस्ट से जुड़ा हो।
- अपकी पोस्ट पर आर रहे कमेंट्स का रिप्लाई करें।
- इंस्टाग्राम पर हर हफ्ते एक लाइव वीडियो जरूर बनाएं। इससे आप अपने फॉलोवर्स के बीच में कनेक्शन मजबूत कर सकते हैं।
- फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए फेक फॉलोवर्स न खरीदें। इसका आपको प्रोफाइल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।