क्या आप भी अपने इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) में म्यूजिक जोड़ना चाहते हैं? तरीका बड़ा आसान है। आप चाहें, तो रील्स के साथ ओरिजिनल ऑडियो को जोड़ सकते हैं या फिर कोई अपना पसंदीदा म्यूजिक भी एड कर सकते हैं। वैसे, आजकल ऑडियो वाले रील्स ज्यादा चलन में हैं, जो लोगों का ध्यान भी खूब आकर्षित करते हैं। बता दें कि रील्स इंस्टाग्राम पर शॉर्ट वीडियो बनाने का एक शानदार तरीका है। आइए जान लेते हैं कैसे इंस्टाग्राम रील्स में म्यूजिक को जोड़ा जा सकता है।
इस लेख में:
Instagram Reels में म्यूजिक जोड़ने का तरीका
आप नीचे दिए गए 10 स्टेप की मदद से अपने इंस्टा रील्स में ऑरिजिनल ऑडियो या फिर म्यूजिक जोड़ सकते हैं:
चरण-1: सबसे पहले डिवाइस पर इंस्टाग्राम ऐप (Instagram app) को ओपन करें। इसके बाद साइन-इन कर लें।
चरण-2: इसके बाद नीचे + icon पर टैप करें।
चरण-3: अब आपको साइडबार से Reels वाले ऑप्शन में जाना है, जहां इंस्टाग्राम कैमरा को ओपन करना होगा। इंस्टाग्राम को कैमरा और माइक्रोफोन के लिए एक्सेस देना होगा।
चरण-4: अगर अब यहां पर आप रील बना रहे हैं, तो अपनी स्क्रीन के टॉप पर ऑडियो बटन पर टैप कर सकते हैं।
चरण-5: रील्स में म्यूजिक जोड़ने के लिए म्यूजिक आइकन पर टैप करें।
चरण-6: म्यूजिक ऐंड ऑडियो वाली लिस्ट को ब्राउज करें या फिर किसी खास ट्रैक को भी सर्च कर सकते हैं।
चरण-7: एक बार जब अपना ट्रैक चुन लेते हैं, तो जिस हिस्से का उपयोग करना चाहते हैं, उसे ढूंढने के लिए स्क्रीन के नीचे बायीं या दायीं ओर टाइमलाइन को स्लाइड कर सकते हैं।
चरण-8: जब आपको लगे कि जो चीज आप ढूंढ रहे हैं, वह मिल जाती है तो अपनी स्क्रीन के ऊपर दायीं ओर Done पर टैप करें।
चरण-9: रील की एडिटिंग खत्म करने के बाद फिर अपनी स्क्रीन के नीचे दायीं ओर नेक्स्ट पर टैप करें।
चरण-10:अब आप अपने रील्स के साथ कैप्शन जोड़ सकते हैं, कवर को एडिट कर सकते हैं और उसे लोगों को टैग भी कर सकते हैं। फिर जब आपको लगे कि रील पूरी तरह से तैयार है, तो अपनी स्क्रीन के नीचे दायीं ओर Share बटन पर टैप करें।
सवाल-जवाब (FAQs)
क्या मैं इंस्टाग्राम स्टोरीज में कॉपीराइट म्यूजिक का उपयोग कर सकता हूं?
इंस्टाग्राम ब्लॉग के मुताबिक, आप इंस्टाग्राम स्टोरीज में म्यूजिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टोरीज आपको रिकॉर्ड किए गए और लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस दोनों का उपयोग करने देती हैं। एकमात्र अपवाद वे देश हैं जहां म्यूजिक का उपयोग वर्तमान में सीमित है। आपकी सामग्री में विजुअल कंपोनेंट अवश्य होना चाहिए।
इंस्टाग्राम स्टोरी में म्यूजिक कितने समय तक चलता है?
15 सेकंड। ऐसा करने पर एक नई स्क्रीन खुल जाएगी, जहां आप लोकप्रिय, मूड और शैलियों के अनुसार म्यूजिक सर्च कर सकते हैं। इंस्टाग्राम आपकी इंस्टाग्राम स्टोरीज में उपयोग के लिए लाइसेंस प्राप्त विभिन्न प्रकार के लोकप्रिय म्यूजिक प्रदान करता है। हालांकि आप एक समय में केवल 15 सेकंड (स्टोरीज की लंबाई) तक ही उपयोग कर सकते हैं और जब गाना चल रहा होगा, तो गाने के टाइटल और सूचीबद्ध कलाकार के साथ स्टिकर आपकी कहानी में दिखाया जाएगा।
मुझे इंस्टाग्राम पर केवल सीमित म्यूजिक का विकल्प क्यों देख रहा हैं?
यदि आप केवल सीमित म्यूजिक का ऑप्शन देख सकते हैं, तो यह संभवतः दो चीजों में से एक है। यह आपका प्रोफेशनल अकाउंट है या फिर आपके देश में कॉपीराइट कानून हो सकता है। क्या आपके पास कोई बिजनेस अकाउंट है? इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट के लिए गानों को प्रतिबंधित करता है। आप पर्सनल या क्रिएटर अकाउंट पर स्विच कर सकते हैं।