मेरा आईपी एड्रेस क्या है, इसे ऐसे पता करें

Join Us icon
Ip address

किसी भी डिवाइस पर आईपी एड्रेस (IP address) सर्च करने का सबसे आसान तरीका है कि आप Google पर जाएं और यहां What is my IP टाइप करें। गूगल आपके डिवाइस का आईपी एड्रेस बता देगा। हालांकि पब्लिक आईपी एड्रेस को सर्च करना तो आसान है, लेकिन लोकल आईपी एड्रेस के लिए आपको कुछ ट्रिक्स को अपनाना होगा।  आइए आपको बताते हैं Windows, Mac, iOS और Android डिवाइस पर आईपी एड्रेस कैसे पता कर सकते हैं।

आईपी एड्रेस क्या है?

किसी भी डिवाइस का IP एड्रेस उसका यूनिक एड्रेस होता है, जो इंटरनेट पर मौजूद किसी डिवाइस की पहचान करता है। इसका पूरा नाम Internet Protocol है, जो यूनिक नंबर्स का एक सेट होता है। आपका पब्लिक आईपी एड्रेस (public IP address) वह है, जिससे वेबसाइट आपकी पहचान करती है और जानती है कि जानकारी कहां भेजनी है, वहीं लोकल आईपी एड्रेस (local IP address) वह है जिससे एक ही लोकल नेटवर्क पर भिन्न डिवाइस एक-दूसरे की पहचान करते हैं।

बता दें कि आईपी ​​एड्रेस का उपयोग लोगों की पहचान करने के लिए भी किया जाता है, जैसे कि डाक सर्विस कोई पैकेट देने के लिए आपके घर के पते का उपयोग करती है, ठीक उसी तरह वेबसाइट सर्वर आपके डिवाइस पर आपके द्वारा रिक्वेस्ट की गई डाटा (जैसे कि किसी वेबसाइट पर विजिट करना चाहते हैं) भेजने के लिए आपके आईपी पते (IP) का उपयोग करते हैं।

इसे इस तरह से भी समझ सकते हैं कि जिस तरह से आपका एड्रेस आपके वोटर या आधार कार्ड पर होता है, उसी तरह से IP एड्रेस आपके डिवाइस का वोटर या आधार कार्ड होता है। यह एड्रेस चार नंबर्स का सेट होता है। अपना आईपी एड्रेस सर्च करने से पहले आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि पब्लिक आईपी एड्रेस और लोकल आईपी एड्रेस में क्या फर्क है।

पब्लिक आईपी एड्रेस और लोकल आईपी एड्रेस में क्या अंतर है

आपका पब्लिक आईपी एड्रेस आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (IPS) द्वारा आपके होम नेटवर्क को दिया जाता है। इस तरह वे यह निर्धारित करते हैं कि कौन-सा ग्राहक किस वेबसाइट के लिए रिक्वेस्ट कर रहा है, फिर उसके अनुसार उन्हें कनेक्ट करते हैं। जब आप उस वेबसाइट का एड्रेस दर्ज करते हैं जिस पर आप जाना चाहते हैं, तो आपका आईपी एड्रेस उस रिक्वेस्ट के साथ भेजा जाता है। वहीं बात लोकल आईपी एड्रेस की करें, तो यह आपके राउटर द्वारा परिभाषित किया जाता है, जो आपके होम नेटवर्क पर प्रत्येक डिवाइस, जैसे आपके कंप्यूटर-लैपटॉप, फोन, टैबलेट और स्मार्ट डिवाइस को एक यूनिक लोकल आईपी एड्रेस प्रदान करता है। आपका लोकल आईपी अधिक प्राइवेट होता है, क्योंकि इसे आपके नेटवर्क से बाहर नहीं देखा जा सकता है।

ऐसे पता करें Windows 11 का आईपी एड्रेस

आप अपने विंडोज डिवाइस पर आईपी एड्रेस के सर्च करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों का उपयोग कर सकते हैंः

स्टेप-1: सबसे पहले Windows Start मेन्यू को ओपन करें, फिर Settings पर क्लिक करें।
स्टेप-2: इसके बाद Network & internet पर क्लिक करें, जो कि बायीं तरफ वाले पैनल पर दिखाई देगा। इसके बाद Properties पर क्लिक करें।

Ip address

स्टेप-3:
यहां पर आपको local IP address दिखाई देगा। आप IPv4 और IPv6 दोनों को देख सकते हैं।

कैसे पता करें Windows 10 का आईपी एड्रेस

अगर आप विडोज 10 पीसी या लैपटॉप पर local (internal) IP address को सर्च करना चाहते हैं, तो आसान है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

स्टेप-1: सबसे पहले विंडोज स्टार्ट मेन्यू को ओपन करें फिर सेटिंग्स पर क्लिक करें।
स्टेप-2: फिर Network & Internet पर क्लिक करें।
स्टेप-3: इसके बाद लेफ्ट पैनल से Wi-Fi सलेक्ट कर लें, फिर Advanced Settings पर क्लिक करें। इसके बाद अगले विंडो में local IP दिखाई देगा।
स्टेप-4: यहां IPv4 address के तहत आप local IP एड्रेस को देख सकते हैं।

ऐसे पता करें Mac का लोकल आईपी एड्रेस

Mac का लोकल आई एड्रेस पता करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो कर सकते हैंः

स्टेप-1: ऐपल मेन्यू (Apple menu) को ओपन करें फिर System Settings पर क्लिक करें।
स्टेप-2: इसके बाद लेफ्ट पैनल से Network पर क्लिक करें, फिर Wi-Fi या Ethernet को सलेक्ट कर लें।
स्टेप-3: जिस नेटवर्क से कनेक्टेड हैं, उसके आगे Details पर क्लिक करें।

Ip address
स्टेप-4: अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर मैक का लोकल आईपी एड्रेस दिखाई देगा।

कैसे पता करें iPhone का आईपी एड्रेस

iPhone के आईपी एड्रेस का पता लगाना भी काफी ईजी है। इसके लिए नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो कर सकते हैंः

स्टेप-1: आईफोन की सेटिंग्स को ओपन करें, फिर Wi-Fi पर टैप करें। अब आपको इंफॉर्मेशन आइकन (i) पर क्लिक करना होगा, जो आपके नेटवर्क कनेक्शन के बिल्कुल बगल में दिखाई देगा।
स्टेप-2: यहां पर आपको नीचे की तरफ आपको लोकल आईपी एड्रेस दिखाई देगा।

ऐसे पता करें Android फोन का आईपी एड्रेस

एंड्रॉयड फोन में लोकल आईपी एड्रेस का पता लगाने के लिए नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करेंः

स्टेप-1: एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स में जाने के बाद Connections पर क्लिक करें।
स्टेप-2: अब Wi-Fi पर टैप करें। अब आपको इंफॉर्मेशन आइकन (i) पर क्लिक करना होगा, जो आपके नेटवर्क कनेक्शन के आगे दिखाई देगा।


स्टेप-3: यहां पर आपको नीचे की तरफ आपको IPv4 और IPv6 एड्रेस दिखाई देगा।

सवाल-जवाब (FAQs)

डायनामिक और स्टेटिक आईपी एड्रेस के बीच क्या अंतर है?

डायनामिक आईपी एड्रेस (dynamic IP address) आईएसपी द्वारा डिवाइस को दिए गए अस्थायी पते के बारे में बताता है, जो सिक्योरिटी प्रदान करता है, क्योंकि डायनामिक आईपी एड्रेस समय-समय पर बदलता रहता है, जिससे किसी खास डिवाइस या यूजर्स को ट्रैक करना अधिक कठिन हो जाता है। वहीं स्टेटिक आईपी एड्रेस की बात करें, तो यह किसी डिवाइस का एक निश्चित पता होता है जो बदलता नहीं है।

IPv4 और IPv6 एड्रेस में क्या फर्क है?

IPv4 एड्रेस को 189.123.123.90 फॉर्मेट में लिखा जाता है, जबकि IPv6 इंटरनेट एड्रेसिंग का नया वर्जन है जो ऑनलाइन एंडपॉइंट डिवाइस की पहचान करने के लिए 128-बिट अल्फान्यूमेरिक मान का उपयोग करता है। आईपीवी6 एड्रेस को 2001:0db8:85a3:0000:0000:8a2e:0370:7334 फॉर्मेट में लिखा जाता है। IPv6 कहीं अधिक कनेक्टेड डिवाइसों को डुप्लिकेट पतों के बिना इंटरनेट पर मौजूद रहने की अनुमति देता है।

IP Address कैसे तैयार होता है?

आईपी एड्रेस चार नंबरों का सेट होता है। यह इस फॉर्मेट 161.130.1.48. में नजर आता है। आईपी एड्रेस के लिए नंबर का सेट 0 से 255 के बीच होता है यानी आईपी एड्रस 0.0.0.0 से 255.255.255.255 तक जाता है। बता दें कि आईपी एड्रेस कोई रैंडम नंबर नहीं होता है, बल्कि मैथ्स का उपयोग करके बनाया गया यूनिक नंबर होता है। यह Internet Assigned Numbers Authority द्वारा जारी किया जाता है।

आईपी एड्रेस लीक होने से क्या नुकसान हो सकता है?

आईपी एड्रेस लीक होने से साइबर अपराधी आपके आईपी एड्रेस का उपयोग आपके नाम पर गलत काम के लिए कर सकता है। अक्सर साइबर अपराधी गैरकानूनी कार्य चुराए हुए आईपी एड्रेस का ही उपयोग करते हैं।

मैं अपने आईपी एड्रेस को कैसे सुरक्षित रख सकता हूं?

आईपी एड्रेस को साइबर अपराधियों से बचाया जाना जरूरी है। इसे हाइड करने से यूजर की पर्सनल जानकारियां और ऑनलाइन आईडेंटिटी एक तरह से हाइड रहती है। आईपी एड्रेस छुपाने के लिए प्रोक्सी सर्वर का उपयोग किया जाता है। साथ ही यूजर वीपीएन का उपयोग करके भी आईडी एड्रेस को छुपाए रख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here