iPhone 13 series लॉन्च के साथ भारत में 14,000 रुपये तक सस्ते हुए iPhone 11, iPhone 12 mini, और iPhone 12

Join Us icon

Apple ने लेटेस्ट iPhone 13 series, Apple Watch Series 7, और नया 10.2-इंच iPad के साथ iPad mini (2021) को लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट iPhone 13 लाइनअप के लॉन्च के साथ ही ऐप्पल ने पुराने iPhone मॉडल की कीमतों की कटौती की है। कंपनी ने भारत में नए आइफोन लॉन्च के साथ iPhone 11, iPhone 12 mini, और iPhone 12 को सस्ता कर दिया है। iPhone 12 के लॉन्च के बाद यह पहली बार है कि कंपनी ने इसकी कीमत में कटौती की है। iPhone 11 के 64GB और 128GB मॉडल की कीमत में कंपनी ने 5000 रुपये की कटौती की है। वहीं iPhone 12 की कीमत में कंपनी ने 14,000 रुपये और iPhone 12 mini की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की है।

iPhone 11, iPhone 12 and iPhone 12 mini prices in India

iPhone मॉडलपुरानी कीमतनई कीमत
iPhone 11 64GB54,900 रुपये49,900 रुपये
iPhone 11 128GB59,900 रुपये54,900 रुपये
iPhone 12 mini 64GB69,900 रुपये59,900 रुपये
iPhone 12 mini 128GB74900 रुपये64,900 रुपये
iPhone 12 mini 256GB84,900 रुपये74,900 रुपये
iPhone 12 64GB79,900 रुपये65,900 रुपये
iPhone 12 128GB84,900 रुपये70,900 रुपये
iPhone 12 256GB94,900 रुपये80,900 रुपये

सबसे दिलचस्प है कि Apple ने iPhone 13 सीरीज के लॉन्च के साथ iPhone 12 Pro और 12 Pro Max को डिस्कॉन्टीन्यू कर दिया है। इन दोनों मॉडल को कंपनी के लेटेस्ट iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max रिप्लेस करेंगे, जिन्हें कंपनी ने सेम प्राइस पर लॉन्च किया है। iPhone के सभी मॉडल्स की कीमत कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हो गई है। फिलहाल नई कीमतें Flipkart पर अपडेट नहीं हुई हैं। यह भी पढ़ें : दमदार फीचर्स के साथ आए सबसे पावरफुल iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max

आने वाले फ़ेस्टिवल सेल और बैंक ऑफर्स के साथ पुराने iPhone मॉडल को और भी कम क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है। अगर आप iPhone 11, iPhone 12 mini, और iPhone 12 पर बेहतर डील पाना चाहते हैं तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना चाहिए। iPhone 12 नई कीमत के साथ iPhone 13 से बेहतर ऑप्शन है। बता दें कि iPhone 13 में iPhone 12 के मुक़ाबले बहुत कम अपग्रेड दिए गए हैं। यह भी पढ़ें : iPhone 13 सीरीज लॉन्च करते ही कंपनी ने दिया भारतीय यूजर्स को झटका, इन तीन iPhone को कर दिया डिस्कंटीन्यू

iPhone 13 vs iPhone 12 : कौन है बेहतर

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here