iPhone 11 का इंतजार हुआ खत्म, 10 सितंबर को होगा लॉन्च इवेंट

Join Us icon

टेक जगत की दिग्गज कंपनी एप्पल के अपकमिंग फोन को लेकर काफी समय से जानकारी सामने आ रही थी। वहीं, अब इस बात की ऑफिशियल जानकारी सामने आ गई है कि कंपनी 10 सितंबर को एक लॉन्च इवेंट का आयोजन करेगी। कंपनी ने साल 2019 के अपने सबसे बड़े इवेंट के लिए मीडिया इन्वाइट भेजना शुरू कर दिया है।

उम्मीद की जा रही है कि इसी इवेंट में एप्पल नए iPhoen को दुनिया के सामने पेश करेगा। भेजे गए इनवाइट के अनुसार 10 सितंबर की सुबह 10 बजे Cupertino स्थित स्टीव जॉब्स थिअटर इस स्पेशल इवेंट का आयोजन किया जाएगा। इस भी पढ़ें: इन धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Apple iPhone 8S

पिछले काफी समय से iPhone 11 के लॉन्च और इसके फीचर्स के बार में जानकारी सामने आ रही थी। सूत्रों की मानें तो इस इवेंट में कंपनी तीन नए आईफोन्स के साथ Apple Watch 4 का अपग्रेड वेरिएंट पेश कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR का अपग्रेडेड वेरिएंट को लॉन्च करेगी।
apple-invite
बता दें कि कंपनी ने कंपनी ने iOS 13 का सातवां Beta जारी कर दिया है। Apple ने iOS 13 की अपडेट में फोटोज़ के लिए एडिटिंग टूल्स भी शामिल किए हैं। इस नए फीचर में पावरफुल एडिटिंग टूल्स के साथ ही पहले से बेहतर ब्राउजिंग भी मिलेगी। इस फीचर में on-device machine learning के साथ फोटोज़ में खुद से ही बेस्ट ईमेज को हाईलाईट करके दिखाएगी तथा साथ ही एक जैसी अन्य फोटोज़ व पुरानी फोटो फाइल्स को छिपा देगी। फोटोज़ व वीडियोज़ जहां आर्गेनाइज़ड हो जाएगी वहीं वीडियोज़ में auto play का आप्शन भी शामिल हो जाएगा। इसे भी पढ़ें: जानें Apple iPhone X के 10 शानदार ट्रिक्स जो हर यूजर के लिए है जरूरी
apple-logo
फोटो एडिटिंग की बात करें तो नई अपडेट में स्पाईप करके ही इमेज एडिटिंग को ओर बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। नया ऑपरेटिंग सिस्टम फोटो को एडिट करने के लिए जेस्चर का इस्तेमाल करेगा और जो वीडियो को रोटेट करने की क्षमता से लैस होगा। इसमें High-Key Mono effect भी शामिल किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here