iPhone 12 के लिए करना होगा और इंतजार, जानें क्या है कारण

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/09/Apple-iPhone-11-Series-Launch.jpg

Apple के अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज iPhone 12 को लेकर कई दिनों से चर्चा हो रही है। हाल ही में एक टिप्सटर ने इसकी लॉन्चिंग डीटेल्स का भी खुलासा किया था। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि एप्पल के नए 5G स्मार्टफोन आईफोन 12 को 8 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि आईफोन प्रोडक्शन में देरी की वजह से एप्पल इस साल लॉन्च इवेंट टाल सकता है। वहीं, अब कंपनी की ओर से खुद कन्फर्म किया गया है कि iPhone 12 सीरीज इस साल देर से आएगी।

Apple CFO Luca Maestri ने साफ किया कि iPhone 11 सीरीज़ पिछले सितंबर में लॉन्च हुई थी, लेकिन इस साल की लेटेस्ट सीरीज़ में थोड़ी देरी होगी। हालांकि, Maestri ने कोई विशेष जानकारी नहीं दी है कि नए आईफोन के लॉन्चिंग में देरी का क्या कारण है। लेकिन, आईफोन प्रोडक्शन में देरी की इसकी एक विशेष वजह बताई जा रही है। इसे भी पढ़ें: 5 Apple एक्सेसरीज जिनकी कीमत है Xiaomi-Realme के स्मार्टफोन से भी महंगी

दूसरी ओर कहा जा रहा है कि एप्पल सितंबर में अपनी नई लाइनअप का खुलासा करने के लिए एक इवेंट आयोजित करे और उपलब्धता को अक्टूबर के लिए टाल दे। कुछ ऐसा ही कंपनी ने iPhone X और iPhone XR के साथ किया था। प्रोडक्शन में समस्या के चलते नए आईफोन 12 सीरीज को कुछ समय बाद उपलब्ध कराया जा सकता है।

बता दें कि हाल ही में Digital Chat Station ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर आईफोन 12 की तस्वीरों को जारी किया था। लीक तस्वीर से पता चला है कि फोन में 5.4-इंच डिसप्ले दिया जाएगा जो कि आईफोन 11 के मुकाबले कम होगी। कंपनी यह फोन उन यूजर्स के लिए ला रही है जो अभी भी कॉम्पैक्ट साइज वाले फोन को पसंद करते हैं। इसके अलावा फोटो में दिखाई दे रहा है कि इसमें iPhone X की तरह वाइड नॉच होगा।

नया कॉम्पैक्ट डिस्प्ले वाला आईफोन इससे पहले iOS 14 बीटा वर्जन में भी देखा जा चुका है। इस बीटा वर्जन में नए आईफोन के अलावा डिसप्ले जूम फीचर भी देखा गया था। 9to5Mac के अनुसार, iOS 14 बीटा 3 अपडेट पहली बार iPhone X, XS या 11 प्रो पर डिस्प्ले ज़ूम फीचर ला सकता है। इसके अलावा वेबसाइट की रिपोर्ट है कि अपकमिंग फोन का डिसप्ले रिजोल्यूशन 960 x 2079 पिक्सल है जो कि 5.4 इंच डिस्प्ले होने की संभावना दिखा रहा है।

सोर्स