सबसे सस्ता मिल रहा iPhone 13, लॉन्च प्राइस से 36,491 रुपये कम हुआ दाम

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/10/Apple-iPhone-13-Global-Chip-Shortage.jpg

iPhone का क्रेज बढ़ता जा रहा है और हमेशा आप इसके लिए एक बेहतर डील की तलाश में होते हैं। यदि आप आईफोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो Apple iPhone 13 को देख सकते हैं। यह फोन अमेजन पर अपने लॉन्च प्राइस से 36,491 रुपये सस्ता मिल रहा है। इस छूट के बाद इसे एक अच्छी डील कही जाएगी। शॉपिंग साइट्स अमेजन पर iPhone 13 डिस्काउंट के साथ ही एक्सचेंज ऑफर, बैंक डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दे रही है।

iPhone 13 पर ऑफर

क्या आपको खरीदना चाहिए iPhone 13?

  1. iPhone 13 को सितंबर 2021 में लॉन्च किया गया था और इसे Apple Care+ का कवर प्राप्त है। इसका मतलब है कि अगर फोन में कोई खराबी आती है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि यह पूरी वारंटी के साथ आता है।
  2. एप्पल आईफोन 13 में मौजूद ए15 चिपसेट प्रोसेसिंग में कमाल है। वहीं इस मोबाइल पर iOS 18 अपडेट भी जारी कर दी गई है जो इसके कई फीचर्स बिल्कुल आईफोन 14 और आईफोन 15 जैसे कर देगी। फोन में कोई बुराई नहीं है तथा यह लंबा साथ निभाने की क्षमता रखता है।
  3. अगर आप सस्ता एप्पल फोन खरीदने का मन रखते हैं 43,499 रुपये में iPhone 13 खरीदने में बुराई नहीं है। इसे अभी भी अच्छा ऑप्शन माना जा सकता है। हां, यहां एक बात आपको जरूर दिमाग में रखनी होगी कि कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद अगर आप सेकेंड हैंड आईफोन 13 बेचना चाहेंगे तो इसकी वैल्यू कुछ मिल सकती है। ऐसे पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए आप अपने लिए सस्ता आईफोन खरीद सकते हैं।

नोट: iPhone 13 डिस्कंटिन्यू हो चुका है, और अगर आप इसे कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद सेकंड हैंड बेचने या एक्सचेंज करने का सोच रहे हैं, तो हो सकता है कि आपको इसके लिए अच्छे रीसैल वैल्यू न मिले।

iPhone 13 की स्पेसिफिकेशन्स