
Apple ने साल की सबसे बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है। आज की सुबह एप्पल फैंस के लिए नए तोहफे लेकर आई है। कंपनी ने अपनी नई आईफोन सीरीज़ पेश कर दी है जिसके तहत iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max लॉन्च किए गए हैं। ये सभी लेटेस्ट एप्पल आईफोंस 24 सितंबर से इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। शानदार डिजाईन और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस ये आईफोंस एप्पल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 15 से लैस होकर बाजार में एंट्री लेने वाले हैं। आईओएस 15 को कंपनी ने न सिर्फ बेहद ही आर्कषक फीचर्स से लैस किया है बल्कि साथ ही इसमें लेटेस्ट और एडवांस तकनीक का इस्तेमाल भी किया गया है जो Apple iPhones को बेस्ट बनाते हैं। आगे हमनें एप्पल आईओएस 15 के ऐसे ही कुछ खास फीचर्स का जिक्र किया है जो इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम की खूबी को दर्शाते हैं।
Smart Siri
iOS 15 के बाद Apple iPhones में मौजूद SIRI पहले से भी अधिक स्मार्ट हो जाएगी। नई ओएस अपडेट के बाद सिरी द्वारा यूजर की वॉयस को सुनने और उसे समझकर रिऐक्ट करने की स्पीड बेहद फास्ट हो जाएगी। सिरी से कोई काम करवाने के लिए सेकेंड्स का भी इंतजार नहीं करना होगा। अलार्म लगाने, रिमांडर सेट करने, फ्लाईट मोड से लेकर डार्क मोड तक इत्यादि काम सिरी चुटकियों में करेगी। आईओएस 15 में सिरी पहले से अधिक स्मार्ट, अधिक सटीक और अधिक इम्प्रूवड होगी। बता दें कि अब Apple के अलावा अन्य कंपनियां भी अपने डिवाईस और एक्सेसरीज़ को भी Siri का सपोर्ट दे सकेंगी। यह भी पढ़ें : यहां देखें iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max की पूरी प्राइस लिस्ट
Share Play
शेयर प्ले के साथ Apple ने Face Time को यूज़ बेहद ही रोचक और स्मार्ट बना दिया है। iOS 15 में नए फीचर Share Play को जोड़ा गया है जिसकी बदौलत दोस्त या रिश्तेदार को फेस टाईम करने के दौरान फोन में किसी भी अन्य विंडो को लाईव वीडियो में शेयर किया जा सकेगा। यानी दोस्त से बात करने के दौरान दोनों यूजर अपनी पंसदीदा वीडियो व ऑनलाईन कंटेट को साथ में देख सकते हैं। वहीं आईओएस 15 में एप्पल स्क्रीन शेयरिंग भी ला रहा है।
Apple Wallet
iOS 15 के साथ Apple Wallet में नए सिक्योरिटी फीचर्स को भी शामिल किया गया है। iPhone का यूज़ एडवांस बनाते हुए एप्पल की वॉलेट ऐप में अब न सिर्फ Apple Pay के जरिये पेमेंट की जा सकेगी। बल्कि कंपनी इसमें डिजीटल ‘की’ भी जोड़ रही है। यह डिजीटल चाबी सिर्फ गाड़ी को खोलने तक ही सीमित नहीं रहेगी बल्कि यूजर के घर और ऑफिस के साथ-साथ होटल रूम्स को भी खोला जा सकेगा। वहीं दूसरी ओर एप्पल नई अपडेट के साथ DIgital ID information भी वॉलेट में जोड़ रही है। यह भी पढ़ें : Apple event 2021 : दमदार फीचर्स के साथ आए सबसे पावरफुल iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max
AirPods
Apple AirPods अब सिर्फ गाना सुनने तक ही सीमित नहीं रहे हैं बल्कि ऐसे लोग जिन्हें सुनने में समस्या होती है उनके लिए भी एयरपॉड्स बेहद फायदेमंद साबित होने वाले है। एप्पल की तकनीक के बाद ये एयरपॉड्स आपके आस पास मौजूद लोगों की बात पर फोकस कर के वहीं साउंड आपके कानों तक पहुॅंचाएंगे तथा अन्य शोर को कम कर देंगे। वहीं फोन में आई नोटिफिकेशन को भी एयरपॉड्स के जरिये सिरी से सुना जा सकेगा। यह multi-dimensional audio प्रदान करेंगे तथा Find my airpod अपडेट से लैस होंगें।
FaceTime
शेयर प्ले के अलावा भी फेस टाईम को iOS 15 में कई फीचर्स से अपडेट किया गया हैं। फेसटाईम के दौरान ऑडियो को बेहतर बनाया गया है तथा वीडियो क्वॉलिटी को स्टेबल रखा गया है। वहीं आउटडोर के दौरान की जाने वाली फेसटाईम कॉल में बाहरी शोर से बातचीत खराब न हो, इसके लिए भी एप्पल ने बेहतर स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल किया है। ग्रुप फेसटाईम के दौरान बनने वाली विंडोज़ में टाईटल्स को भी क्लियर रखा गया है तथा अब यूजर FaceTime के लिए लिंक भी बनाकर शेयर कर सकते हैं।
Focus Mode
iOS 15 में मिल रहे ‘फोकस’ फीचर के जरिये iPhone यूजर अपनी मर्जी से चुन सकते हैं कि उन्हें नोटिफिकेशन्स बार में क्या पहले देखना है और क्या बाद में देखना है। यह मोड Notifications सेग्मेंट में ही जोड़ा गया है। इसमें सहूलियत के हिसाब से चुना जा सकता है कि किस ऐप की कौन-सी नोटिफिकेशन वह किस वक्त देखना चाहते हैं। DND से लेकर पर्सनल और प्रोफेशनल मोड में यूजर अपने उपयोग के हिसाब से नोटिफिकेशन सेटिंग चुन सकते हैं। ये नोटिफिकेशन्स कम्प्लाईड होगी और चुने हुए समय पर नोटिफिकेशन्स सामने आएगी।
Live Text
Apple iOS 15 के शानदार फीचर्स में से एक लाईव टेक्स्ट भी है जो फोन कैमरे के साथ मिलकर काम करता है। Live Text के जरिये कैप्चर की गई फोटो में मौजूद टेक्स्ट को सलेक्ट किया जा सकता है और उसे वर्ड फॉर्मेट की तरह यूज़ भी किया जा सकता है। लाईव टेक्स्ट फीचर के जरिये फोटो में दिखाई दे रहे लिंक को ओपन किया जा सकता है तथा सिर्फ इतना ही नहीं फोटो की बैकग्राउंड में यदि दीवार पर कोई नंबर लिखा है तो उसपर टैप करके डायरेक्ट कॉल भी की जा सकती है। iOS 15 फोटो में मौजूद आब्जेक्ट का ब्यौरा भी बताता है। यह भी पढ़ें : 5G की पावर के साथ Apple iPhone 13 हुआ लॉन्च, इन फीचर्स के दम पर करेगा सबकी छुट्टी
languages Translate
iOS 15 के साथ Apple अपने iPhones को ट्रांसलेशन के मामले में और भी एडवांस बनाने की तैयारी कोशिश है। नए ऑपरेटिंग सिस्टम में भारतीय राष्ट्र भाषा हिंदी समेत विश्व की अन्य भाषाओं को भी शामिल किया जा गया है जिससे ट्रांसलेशन और भी अधिक आसान हो जाएगी। सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं बल्कि फोटो में मौजूद टेक्स्ट को भी सलेक्ट करके उसे ट्रांसलेट किया जा सकेगा।

Messages
Apple iOS 15 में कंपनी ने मैसेज ऐप पर भी कुछ एक्स्ट्रा काम किया है। इस नए ओएस में Messages को अपडेट किया गया है जिसके बाद नई ‘शेयरिंग’ टैब इसमें जोड़ी जाएगी। नई अपडेट के बाद मैसेज चैट में टेक्स्ट व ईमेज फाईल के साथ ही कोई भी बाहरी लिंग तथा आईट्यून्स म्यूजिक या गाने को भी शेयर किया जा सकेगा। वहीं रिसीव हुए फोटो ग्रुप्स को भी राईट-लेफ्ट स्लाईड करके देखा जा सकेगा। आईओएस 15 की अपडेट के बाद यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से मैसेज को पिन कर सकते हैं। यह भी पढ़ें : Apple event 2021 : iPad और iPad mini 2021 लॉन्च, दमदार परफॉर्मेंस के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर
Memories
Apple ने iPhone के यूज़ को और भी आसान बनाते हुए iOS 15 के साथ फोटोज़ में म्यूज़िंक को भी जोड़ दिया है। इस नई अपडेट के बाद फोटोज़ गैलरी में मौजूद एलबम और मैमोरीज़ में कोई भी म्यूज़िक व गाना जोड़ा जा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं Memories को और भी आर्कषक बनाने के लिए ब्लैक एंड व्हाईट लुक के साथ ही नई ट्रॉन्जिशन्स भी शामिल की गई है।






















