
पिछले साल एप्पल द्वारा पेश की गई iPhone 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स का दुनियाभर में जलवा बिखेर रहे हैं और इसी जलवे के बदलौत कंपनी आए दिन बिक्री के नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। वहीं, दूसरी ओर हर साल की तरह ही Apple इस साल अपनी नए और एडवांस iPhone को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस साल एप्पल द्वारा पेश की जाने वाली iPhone 13 Series के स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी से चर्चाएं शुरू होने लगी हैं। खबर आ रही हैं कि आईफोन 13 सीरीज के मोबाइल्स में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, अभी iPhone 13 से जुड़ी ज्यादा डीटेल सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ लीक्स की माने तो इसे सितंबर 2021 में लॉन्च किया जा सकता है।
नई रिपोर्ट में बताया गया है कि आईफोन 13 सीरीज के फोन्स का कैमरा डीएसएलआर कैमरे की तरह होगा। रिपोर्ट में बताया है कि iPhone 13 सीरीज के लिए कंपनी ने Cupertino के एक टेक एक्सपर्ट से हाथ मिलाया है और उसे आईफोन 13 के लिए कैमरा तैयार करने का जिम्मेदारी सौंपी है। इसे भी पढ़ें: Apple iPhone 12 की असली कीमत सिर्फ 30,300 रुपये! जानें क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि इसमें सेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर्स होंगे। optical image stabilisation जैसे धांसू फीचर देखने को मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी की योजना है कि आईफोन 13 सीरीज़ में डायरेक्ट टाइम-ऑफ-फ्लाइट (D-ToF) तकनीक भी दी जाए। ये सेंसर US- आधारित कंपनी द्वारा प्रदान किया जाएगा जिसे II-VI कहा जाता है।
iPhone 13 सीरीज में होंगे 4 मॉडल
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले टेक एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने जानकारी दी थी कि इस साल आईफोन 13 सीरीज में iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max जैसे स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे, जिनके डिजाइन्स और स्पेसिफिकेशंस का फी खास होंगे। इसे भी पढ़ें: कम कीमत में आ रहा नया iPhone!, ढेरों नए फीचर्स से होगा लैस
स्पेसिफिकेशन्स
अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार नए आईफोन्स में OLED पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा फोन्स के टॉप दो मॉडल में LTOP OLED का यूज किया जा सकता है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट के साथ आएंगे। इस लाइनअप के iPhone 13 Mini में 5.4 इंच डिसप्ले, iPhone 13 में 6.1 इंच डिसप्ले, iPhone 13 Pro में 6.1 इंच की डिसप्ले और iPhone 13 Pro में 6.7 इंच की डिसप्ले हो सकती है।
फोल्डेबल आईफोन
सैमसंग, मोटोरोला और हुवावे की तरह ही एप्पल भी अपने फोल्डेबल आईफोन के लिए तैयारी कर रही है। कुछ समय पहले रिपोर्ट में बताया गया था कि कंपनी भविष्य में आने वाले आईफोन के लिए फोल्डेबल और फ्लेक्सिबल स्क्रीन की तलाश में है। Bloomberg के मुताबिक, फिलहाल कंपनी का यह प्लान अपनी शुरुआती चरण में है और यह 2021 में आने वाले आईफोन के लिए नहीं है।




















