iPhone 17, 17 Pro, 17 Pro Max और iPhone Air: कीमत, स्टोरेज वैरियंट और उपलब्धता की पूरी जानकारी

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/09/iphone-17-17-pro-17-pro-max-air-price-storage-availability.jpg

Apple ने अपने वार्षिक इवेंट में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air जैसे चार नए स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर दिए हैं। इन मोबाइल्स में नया A19 और A19 Pro प्रोसेसर, बेहतर कैमरा सेटअप, Dynamic Island, Always-On डिस्प्ले और ProMotion टेक्नोलॉजी जोड़ी गई है। ब्रांड ने डिजाइन, परफॉरमेंस और बैटरी के मामले में भी अपग्रेड दिए हैं। इन डिवाइसों को iOS 26 के साथ लाया गया है। आप इवेंट की फुल डिटेल्स यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं। वहीं, हम इस पोस्ट में चारों मोबाइल की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।

iPhone 17 ब्लैक, वाइट, मिस्ट ब्लू, सेज और लैवेंडर रंगों में 256GB और 512GB स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध होगा। इसके 256GB मॉडल की कीमत 82,900 रुपये और 512GB की 1,02,900 रुपये है।

iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max सिल्वर, कॉस्मिक ऑरेंज और डीप ब्लू रंगों में 256GB, 512GB, 1TB और 2TB स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध होंगे। इनकी कीमत इस प्रकार है:

iPhone Air स्पेस ब्लैक, क्लाउड वाइट, लाइट गोल्ड, स्काई ब्लू रंगों में उपलब्ध होगा। इसके 256GB मॉडल की कीमत 1,19,900 रुपये, 512GB की 1,39,900 रुपये और बड़े मॉडल 1TB की कीमत 1,59,900 रुपये है।

इन एप्पल डिवाइस के लिए प्री-ऑर्डर 12 सितंबर 2025 से शुरू होगा। यह सेल के लिए 19 सितंबर से उपलब्ध होंगे। iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air मोबाइल्स Apple की वेबसाइट, Apple Store ऐप और अधिकृत रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

iPhone 17 फीचर्स : इसमें 6.3-इंच OLED Super Retina XDR डिस्प्ले है। जिसमें ProMotion तकनीक और 120Hz तक रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह A19 6-कोर चिप, 5-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन के साथ आता है। कैमरा सेटअप में 48MP वाइड एंगल और 48MP 120° Ultra Wide कैमरा शामिल किया गया है। फ्रंट कैमरा 18MP से लैस है। यह IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट तकनीक वाला है। इसमें MagSafe और Qi2 वायरलेस चार्जिंग के साथ USB-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

iPhone 17 Pro फीचर्स : इसमें 6.3-इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें Dynamic Island और Always-On डिस्प्ले फीचर दिया जा रहा है। यह भी ProMotion तकनीक और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान कर सकता है। इसमें A19 Pro चिपसेट दिया गया है, जिसमें 6-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन सपोर्ट है। कैमरा सेटअप में 48MP Fusion Wide, 48MP Fusion Ultra Wide और 48MP Fusion Telephoto लेंस लगा हैं। वहीं, फ्रंट कैमरा 18MP का है। यह भी MagSafe और Qi2 वायरलेस चार्जिंग के साथ USB-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

iPhone 17 Pro Max फीचर्स : एप्पल के इस डिवाइस में 6.9-इंच OLED Super Retina XDR डिस्प्ले है, यह भी Dynamic Island और Always-On डिस्प्ले सपोर्ट देता है। इसमें A19 Pro प्रोसेसर 6-कोर GPU के साथ आता है। कैमरा सेटअप में 48MP Fusion Wide, 48MP Fusion Ultra Wide और 48MP Fusion Telephoto कैमरा लगाया गया है। इसमें 8x ऑप्टिकल क्वालिटी जूम और 40x डिजिटल ज़ूम की सुविधा दी गई है। वहीं, फ्रंट कैमरा 18MP का है। यह भी MagSafe और Qi2 वायरलेस चार्जिंग के साथ USB-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

iPhone Air फीचर्स : एप्पल के अब तक के सबसे पतले मॉडल में 6.5-इंच OLED Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। यह A19 Pro 6-कोर चिप और 16-कोर न्यूरल इंजन तकनीक से लैस है। कैमरा सेटअप में 48MP वाइड एंगल और 18MP फ्रंट कैमरा है। बैटरी 27 घंटे वीडियो प्लेबैक दे सकती है। इसमें भी MagSafe और Qi2 वायरलेस चार्जिंग के साथ USB-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। यह भी IP68 वाटर रेसिस्टेंस के साथ आता है।

अन्य देशों में कितनी है iPhone 17 सीरीज और iPhone Air की कीमत

देश iPhone 17 iPhone 17 Pro  iPhone 17 Pro Max iPhone Air
India 82,900 रुपये 134,900 रुपये 149,900 रुपये 119,900 रुपये
US $799 $1,099 $1,199 $999
UK GBP 949 GBP 1,099 GBP 1,199 GBP 999
Japan JPY 129,800 JPY 179,800 JPY 194,800 JPY 159,800
UAE AED 3,099 AED 4,299 AED 4,699 AED 3,499
Germany EUR 949 EUR 1,299 EUR 1,449 EUR 1,199

ऊपर बताए गए प्राइस को देखें तो iPhone 17 सीरीज और iPhone Air की कीमत अन्य देशों में अलग है। उदाहरण के तौर पर iPhone 17 जापान में लगभग 78,000 रुपये में उपलब्ध होगा। जबकि अमेरिका में इसकी कीमत लगभग 71,000 रुपये है। वहीं, UAE में iPhone 17 की कीमत करीब 75,000 रुपये रखी गई है। जर्मनी में यह फोन लगभग 98,000 रुपये में मिलेगा और यूके में इसकी कीमत लगभग 1,14,000 रुपये तक है। इस हिसाब से देखा जाए तो अमेरिका में iPhone 17 सबसे सस्ता लग सकता है।

iPhone 17 सीरीज और Air का मुकाबला Samsung Galaxy S25 सीरीज और Google Pixel 10 Pro सीरीज से हो सकता है। इनमें से iPhone 17 Pro Max अपनी कैमरा क्षमता, Dynamic Island और 2TB तक स्टोरेज विकल्प के साथ हाई-एंड यूजर्स को टारगेट कर सकता है। iPhone Air पतला डिवाइस पसंद करने वालों को लुभा सकता है।

यदि आप कैमरा और तगड़े परफॉरमेंस के लिए प्रीमियम स्मार्टफोन चाहते हैं तो iPhone 17 सीरीज आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। यदि आप इन मोबाइल्स को लेना चाहे तो आने वाले शक्रवार से प्री-बुक कर सकते हैं। वहीं, ऐसी ही और खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।