आईफोन में लगी आग, महिला बाल-बाल बची

Join Us icon

साल 2016 एक तरफ तो नई तकनीक से लैस आकर्षक स्मार्टफोन्स के लिए खास रहा तो वहीं सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में हुए ब्लास्ट तथा एयरलाईन्स में इस फोन के बैन के लिए भी जाना जाऐगा। लेकिन महंगे फोन में आग लगने की घटनाओं ने नए साल में भी दस्तक दे दी है। ताजा मामले में एप्पल आईफोन 6 प्लस में आग लगने की खबर ने एक बार फिर स्मार्टफोन यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

इंटेक्स ने लॉन्च किया 4,199 रुपये में 4जी फोन, जानें फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

यह चौंकाने वाली खबर पाम हार्बर से आई है जहां एक महिला का आईफोन 6 प्लस रात को उस समय आग पकड़ गया जब वह अपने पति के साथ सो रही थी। डब्ल्यूएफएलए न्यूज़ ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि यदि महिला समय रहते न उठती तो यह हादसा भयानक रूप ले सकता था।

न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक अमांडा बेंज़ अपने आईफोन 6 प्लस को अपने पंलग के पास ही रखे नाईटस्टेंड पर रखकर सो गई थी। रात को आग की लपटों का अहसास होते ही जैसे ही उनकी नींद खुली तो उन्होंने पाया कि उनके फोन में आग लग गई है और उससे धुंआ उठ रहा है। आननफानन में उन्होंने अपने पति को उठाया जिसके बाद कपड़े की सहायता से फोन को बिस्तर से दूर किया गया।

शाओमी के पाइनकोन प्रोसेसर पर लॉन्च हो सकता है मी 5सी

अमांडा का कहना है कि फोन उनके तकिये के बेहद पास था। अगर उनकी नींद नहीं टूटती तो बिस्तर भी आग पकड़ सकता था। महिला के अनुसार अब उनका फोन सिर्फ प्लास्टिक का पिघला हुआ ढ़ेर और शीशे का टुकड़ा भर रह गया है।

ihpone-6-burn-1

हालांकि इस ख़बर के सामने आने पर एप्पल के क्षेत्रिय प्रवक्ता की ओर से अमांडा को नया फोन देने की बात कही गई है। लेकिन कंपनी नाम पर भरोसा कर महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने वाले स्मार्टफोन यूजर्स के लिए इस तरह के हादसे बेहद खतरनाक और घातक है।

No posts to display