
इस साल एप्पल ने अपने सस्ते स्मार्टफोन iPhone SE (2020) को लॉन्च किया था। बजट फ्रेंडली कैटगरी में आए इस आईफोन का साइज छोटा था। लेकिन, अब खबर सामने आ रही है कि कंपनी इस सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone SE 3 पर काम कर रही है, जिसे लेकर खबरें आने लग गई हैं। सामने आई नई रिपोर्ट में फोन के डिसप्ले और बेहतर स्पेसफिकिशेंस की जानकारी सामने आई है। हालांकि, आईफोन एसई 3 के लिए अभी ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। फिलहाल डिवाइस के लॉन्च टाइमलाइन को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है।
फेमस एप्पल ऐनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने इस बात को लेकर दावा किया है कि कंपनी इस मॉडल को अगले साल की पहले क्वार्टर तक पेश नहीं करेगी। हालांकि, रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि iPhone 12 सीरीज की तरह ही अगले साल भी iPhone 13 सीरीज में चार मॉडल्स को पेश किया जाएगा।
iPhone SE 3 की स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट के अनुसार आईफोन एसई 3 स्मार्टफोन में 6.06-इंच की बड़ी डिसप्ले हो सकती है। इसके अलावा फोन 5जी नेटवर्क सपॉर्ट के साथ आएगा। इतना ही नहीं इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा और टच आईडी फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है। हालांकि टच आईडी की प्लेसमेंट को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
iPhone 13 सीरीज
कुछ समय पहले ही जानकारी सामने आई थी कि साल 2021 में लॉन्च होने वाले एप्पल के नए आईफोन की सीरीज को iPhone 13 के नाम से पेश किया जाएगा। इस सीरीज के तहत iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max फोन के साथ अपग्रेडेड अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिए जा सकते हैं।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि iPhone 13 मॉडल की बिक्री भी अच्छी होगी, क्योंकि 5जी के प्रसार के साथ ही अच्छे 5जी स्मार्टफोन की बिक्री में इजाफा देखने को मिलेगा। कहा यह भी जा रहा है कि आईफोन 12 सीरीज की तरह आईफोन 13 सीरीज में भी आईफोन 13 मिनी को लॉन्च किया जाएगा। टिप्स्टर आईस यूनिवर्स के एक ट्वीट के मुताबिक आईफोन 13 में छोटा नॉच मिलेगा।




















