iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro बैटरी तुलना: जानें किसकी बैटरी में है दम?

Join Us icon

रिजल्ट: Realme GT 7 Pro ने इस तुलना जीत हासिल की है क्योंकि यह थोड़ी फास्ट चार्जिंग और बेहतर बेंचमार्क स्कोर्स प्रदान करता है। हालांकि, इन दोनों का रियल लाइफ प्रदर्शन समान है, इसलिए बैटरी लाइफ लगभग बराबरी पर ही मिलेगी।

iQOO 13 और Realme GT 7 Pro दोनों नए फ्लैगशिप हैं, जिनमें क्रमशः 6000mAh और 5800mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। हमने पहले ही इन दोनों के प्रदर्शन तुलना की थी, अब हम इनकी बैटरी प्रदर्शन और चार्जिंग स्पीड की तुलना करेंगे यह जानने के लिए कि कौन सा फोन अधिक बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग प्रदान करता है।

हमने दोनों फोनों का टेस्टिंग विभिन्न बेंचमार्क्स जैसे PCMark (बैटरी बेंचमार्क टेस्ट), YouTube वीडियो स्ट्रीमिंग (30 मिनट के बाद बैटरी ड्रेन), गेमिंग (90 मिनट के बाद बैटरी ड्रेन), और चार्जिंग स्पीड (20-100 प्रतिशत) पर किया। आइए जानें क्या रहा रिजल्ट…

टेस्टiQOO 13 Realme GT 7 Pro 
बैटरी बेंचमार्क13 hours, 09 minutes17 hours, 34 minutes
YouTube स्ट्रीमिंग (30 मिनट)4 percent drop3 percent drop
गेमिंग टेस्ट (90 मिनट)16 percent drop17 percent drop
चार्जिंग स्पीड38 minutes29 minutes

फैसला

  • PCMark: Realme GT 7 Pro ने बैटरी बेंचमार्क टेस्ट में बहुत बेहतर प्रदर्शन करता। इसका मतलब है कि यह iQOO 13 के मुकाबले इसमें थोड़ी लंबी बैटरी लाइफ मिलती है।
  • YouTube स्ट्रीमिंग: अगर आप अक्सर वीडियो और मूवीज अपने स्मार्टफोन पर देखते हैं तो दोनों फोन लगभग समान वीडियो प्ले-बैक समय देंगे क्योंकि इनके बैटरी ड्रेन में मामूली अंतर है।
  • गेमिंग टेस्ट: इस टेस्ट में हमने तीन मध्यम रूप से demanding गेम्स को समान ग्राफिकल सेटिंग्स पर खेला और बैटरी ड्रॉप प्रतिशत का मूल्यांकन किया। फर्क बहुत मामूली था और Realme GT 7 Pro का बैटरी ड्रॉप सिर्फ थोड़ा ज्यादा था इसलिए दोनों फोनों पर गेमिंग समय लगभग समान रहेगा।
  • चार्जिंग स्पीड: चार्जिंग स्पीड के मामले में दोनों फोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं, लेकिन Realme GT 7 Pro थोड़ा फास्ट चार्ज होता है जो 30 मिनट से कम समय में फुल चार्ज हो जाता है।

हालांकि, दोनों फोन की रियल-लाइफ टेस्टिंग लगभग समान मिलती है। वहीं, Realme GT 7 Pro अपने बेंचमार्क स्कोर्स और चार्जिंग स्पीड के कारण iQOO 13 से थोड़ा आगे निकल जाता है। लेकिन, बैटरी लाइफ के मामले में दोनों फोन समान स्क्रीन-ऑन टाइम देते हैं।

प्राइस:

वेरिएंट्सiQOO 13Realme GT 7 Pro
12GB+256GB Rs 54,999Rs 59,999
16GB+512GBRs 59,999Rs 65,999

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here