iQOO 7 5G स्मार्टफोन भारत में नए अवतार में हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत और खूबियां 

Join Us icon

iQOO ने भारत में iQOO 7 5G का नया कलर वेरिएंट पेश किया है। कंपनी ने iQOO 7 5G को मॉनस्टर ऑरेंज कलर में पेश किया है। कंपनी ने भारत में iQOO 7 5G स्मार्टफोन को अप्रैल महीने में स्ट्रोम ब्लैक और सॉलिड आइस ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया है। iQOO 7 5G के मॉनस्टर ऑरेंज कलर वेरिएंट की बात करें तो इसका बैक पैनल ऑरेंज कलर का है जिसमें दाईं ओर ‘Monster’ लिखा गया है। बैक पैनल में दिया कैमरा सेटअप ब्लैक पैनल का है। iQOO का कहना है कि लेटेस्ट वेरिएंट करीब 50,000 पिक्सल वाले एनर्जेटिक डिज़ाइन पैटर्न दिया गया है। iQOO 7 5G का नया मॉनस्टर ऑरेंज कलर वेरिएंट की स्पेशिफिकेशन दूसरे फ़ोन्स की तरह है।

iQOO 7 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

iqoo 7 monster orange

iQOO 7 5G स्मार्टफोन में 6.62 इंच का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में इन-डिस्प्ले कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन के बैक पैनल में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल का मोनो कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।

iQOO 7 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने Snapdragon 870 SoC के साथ लॉन्च किया गया है। iQOO ने इस स्मार्टफोन को iQOO 7 5G स्मार्टफोन को 4,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया है। इस फोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। iQOO का यह फोन Android 11 पर आधारित FunTouch OS 11.1 पर रन करता है। iQOO 7 5G स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए USB-C पोर्ट, डुअल फ्रीक्वेंसी GPS, WiFi, Bluetooth 5.1, और 5G का सपोर्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें : Xiaomi Mi Mix 4 होगा कर्व स्क्रीन और अंडर डिस्प्ले कैमरा वाला पहला स्मार्टफोन

iQOO 7 5G Monster Orange कलर वेरिएंट की कीमत

iQOO 7 5G Monster Orange कलर वेरिएंट को कंपनी ने सिर्फ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया है। इस वेरिएंट की कीमत कंपनी अन्य दो वेरिएंट के बराबर यानी  31,990 रुपये है। iQOO के इस नए वेरिएंट को अमेजन से 26 जुलाई से खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन पर अमेजन कूपन के जरिए 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके साथ ही HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। यह भी पढ़ें : Realme Watch 2, Watch 2 Pro, Buds Wireless 2, Buds Wireless 2 Neo और Buds Q2 Neo भारत में लॉन्च, जानें क़ीमत और खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है लेटेस्ट OnePlus Nord 2

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here