iQOO 7 सीरीज दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Join Us icon
iQOO 7 Legend and iQOO 7

Vivo के सबब्रांड iQOO ने भारत में अपनी फ्लैगशिप iQOO 7 सीरीज को पेश कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज के दो स्मार्टफोन iQOO 7 Legend और iQOO 7 को इंडियन मार्केट में उतारा है। ये दोनों स्मार्टफोन 5G कनेक्टक्टिविटी और लेटेस्ट स्नेपड्रेगन चिपसेट के साथ पेश किए गए हैं। iQOO 7 Legend स्मार्टफोन को क्वॉलकॉम के फ्लैगशिप Snapdragon 888 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। वहीं iQOO 7 स्मार्टफोन को Snapdragon 870 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। चिपसेट के अलावा दोनों स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स एक जैसी ही हैं। यहां हम आपको iQOO 7 Legend और iQOO 7 स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।

iQOO 7 Legend और iQOO 7 : डिजाइन और लुक

iQOO 7 Legend और iQOO 7 दोनों स्मार्टफोन को प्रीमियम और स्लीक डिजाइन के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन का बैक पैनल ग्लास का बना हुआ है, जो AG matte ग्लास है। कंपनी का दावा है कि इसके बैक पैनल में फिंगरप्रिंट और स्मज नहीं दिखाई देते हैं। वहीं iQOO 7 Legend स्मार्टफोन को आइकॉनिक अवार्ड विनिंग डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है। फोन के बैक पैनल में दिया रेसिंग ट्रैक इस स्मार्टफोन की सुपरलाइटनिंग परफॉर्मेंस को शो करता है। फोन के बैक पैनल में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया है, जिसमें तीन कैमरा सेंसर और LED फ्लैश मिलता है। इसके साथ ही फोन की डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है।

iqoo-7

iQOO 7 Legend और iQOO 7 : डिस्प्ले

iQOO 7 Serie के दोनों स्मार्टफोन QOO 7 Legend और iQOO 7 में 6.62 इंच की 2400×1080 AMOLED IPS डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंप्लिंग रेट 300Hz है। iQOO 7 Series के स्मार्टफो HDR10 और HDR10+ हाई डायनमिक रेंज वडियो कंटेंट और विविड कलर सपोर्ट के साथ आते हैं। फ्रंट कैमरा के लिए डिस्प्ले में पंच होल कटआउट दिया गया है।

iQOO 7 Legend और iQOO 7 : परफॉर्मेंस

iQOO 7 Legend स्मार्टफोन कंपनी का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसमें क्वॉलकॉम का Snapdragon 888 चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने iQOO 7 में प्रीमियम मिड रेंज Snapdragon 870 चिपसेट दिया है। iQOO 7 Legend और iQOO 7 स्मार्टफ़ोन में कंपनी ने दमदार चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए क्रमश: Adreno 660 GPU और Adreno 650 GPU दिया गया है। iQOO 7 सीरीज स्मार्टफोन 66W फ्लैशचार्ज का सपोर्ट दिया है। iQOO 7 Legend स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो महज 22 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। इसके साथ ही iQOO 7 स्मार्टफोन में 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

iqoo-7

iQOO 7 सीरीज स्मार्टफोन में पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए इंडस्ट्री लीडिंग कूलिंग सिस्टम दिया है। iQOO 7 Legend स्मार्टफोन में लीक्विड कूलिंग सिस्टम 4096mm2 Vapor Chamber है जो सभी हीटिंग कोर को कवर करता है। वहीं iQOO 7 स्मार्टफोन में 6000mm2 Graphite Layer फुल कवरेज लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया है। कंपनी का दावा है कि यह कूलिंग सिस्टम यूजर को स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है।

iQOO 7 Legend और iQOO 7 : कैमरा

iQOO 7 Series स्मार्टफोन के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन में 48MP का मेन कैमरा दिया है, जो SONY IMX598 सेंसर है। इसके साथ ही दोनों फोन में 13MP का सुपर वाइड एंगल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। दोनों फोन में तीसरा कैमरा सेंसर अलग-अलग दिया गया है। iQOO 7 स्मार्टफोन में जहां 2MP मोनो कैमरा दिया गया है, वहीं iQOO 7 Legend स्मार्टफोन 13MP का Pro Portrait Lens मिलता है।

iqoo 7 camera

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए दोनों स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। iQOO 7 Series स्मार्टफोन में दिया गया प्राइमेरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी फीचर्स की बात करें तो iQOO 7 Series स्मार्टफोन में एक्सट्रीम नाइट विजन प्रो, स्पोर्टस मोड, सुपर नाइट मोड, सुपर नाइट पैनो, डबल एक्सपोजर मोड दिए गए हैं।

iQOO 7 Legend और iQOO 7 : अन्य फीचर्स

iQOO 7 Legend और iQOO 7 दोनों स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित कंपनी के कस्टमाइज्ड यूजर इंटरफेस Funtouch OS 11.1 पर रन करता है। दोनों ही स्मार्टफोन में डुअल स्पीकर का सपोर्ट दिया गया है जो सराउंड साउंड ऑफर करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में डुअल सिम 5G और 4G, डुअल WiFi बैंड, Bluetooth 5.1, USB Type C पोर्ट दिया गया है। iQOO 7 को दो कलर ऑप्शन – स्ट्रॉम ब्लैक और आइस ब्लू में पेश किया गया है।

iqoo-7-legend

iQOO 7 Legend और iQOO 7 : कीमत

iQOO ने भारत में iQOO 7 Legend स्मार्टफोन को दो वेरिएंट और iQOO 7 को तीन वेरिएंट में पेश किया है। iQOO 7 Legend स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 39,990 रुपये की कीमत में पेश किया है। वहीं इसका टॉपएंड वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरोज के साथ 43,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।

iQOO 7 स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ 31,990 रुपये में की शुरुआती कीमत में पेश किया है। वहीं दूसरा वेरिएंट 8GB रैम + 256 GB स्टोरेज के साथ 33,990 रुपये की कीमत में पेश किया है। वहीं टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 35,990 रुपये में पेश किया गया है।

iQOO 7 Legend और iQOO 7 : प्रीऑर्डर ऑफऱ

दोनों स्मार्टफोन बिक्री के लिए 1 मई को अमेजन पर उपलब्ध होंगे। iQOO 7 सीरीज की प्री बुकिंग अमेजन और iQOO के ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो गई है। दौरान iQOO 7 स्मार्टफोन पर ICICI बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके साथ ही 2000 रुपये का अमेजन कूपन ऑफर मिल रहा है। ऐसे में इस स्मार्टफोन को प्री ऑर्डर करने पर फोन को 27,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।

iQOO 7 Legend के फ्री ऑर्डर भी अमेजन और कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हो गए हैं। इस दौरान ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट पर 3000 रुपये का डिस्काउंट और 2000 रुपये का अमेजन कूपन का डिस्काउंट मिल रहा है। प्री-ऑर्डर के दौरान iQOO 7 Legend स्मार्टफोन को 34,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here