
Vivo के सब-ब्रांड के तौर पर हिट होने के बाद अब iQOO एक अलग ब्रांड बन चुका है। फरवरी महीने में आईक्यू ने भारतीय बाजार में बतौर इंडिपेंडेंट ब्रांड अपना पहला स्मार्टफोन बाजार में उतारा था जिसने iQOO 3 नाम के साथ एंट्री ली थी। यह फोन 4G और 5G दो मॉडल्स में लॉन्च हुआ था जिसे भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स द्वारा काफी पंसद किया गया था। पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही है कि आईक्यू 3 के बाद अब कंपनी अपने नए फोन पर काम कर चुकी है जिसे iQOO Neo 3 नाम के साथ लॉन्च करेगी। इस फोन को लेकर अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। वहीं अब आइक्यू 3 नियो की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठ गया है।
iQOO Neo 3 के लॉन्च की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है बल्कि चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर एक पोस्ट के माध्यम से लॉन्च डेट सामने आई है। सबसे पहले तो बता दें कि पोस्ट के अनुसार iQOO Neo 3 आने वाली 23 अप्रैल को टेक मंच पर पेश किया जा सकता है। इस दिन यह फोन चीनी बाजार में एंट्री लेगा जिसके बाद कंपनी आने वाले दिनों में भारत व अन्य बाजारों में पेश कर सकती है। वेईबो पर यह भी बता दिया गया है कि iQOO Neo 3 का 5G मॉडल भी कंपनी द्वारा लॉन्च किया जाएगा।
अब बात करें पोस्ट की तो वेईबो पर आईक्यू की कुछ फोटोज़ को शेयर किया गया है। ये फोटो ब्रांड की टीज़र ईमेज प्रतीत होती हैं जिन्हें किसी गेम की लुक दी गई है। इस गेम में मैप पर अलग अलग लोकेशन्स की फोटो दिखाई गई है जहां अलग अलग हिंट छिपे हुए हैं। इन फोटोज़ में iQOO फोन के बैक पैनल को भी दिखाया गया है तथा एक जगत 23 अप्रैल की तारीख को भी हाईलाईट किया गया है। बहरहाल इस लीक के बाद अब कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।
iQOO Neo 3
आईक्यू नियो 3 को लेकर अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं जिनमें कई तरह की जानकारियां मिली है। पिछले हफ्ते ही वेइबो पर एक पोस्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि आईक्यू नियो 3 को कंपनी की ओर से 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि यदि ऐसा होता है कि iQOO Neo 3 ब्रांड का पहला फोन होगा जो यह रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। इस फोन में पंच-होल डिसप्ले दी जाएगी और यह होल स्क्रीन के उपरी दाएं कोने पर स्थित होगा।
iQOO Neo 3 को लेकर कहा गया है कि यह फोन एंडरॉयड 10 पर पेश किया जाएगा जो वीवो के यूजर इंटरफेस फनटच ओएस पर काम करेगा। इसके साथ ही प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 देखने को मिलेगा। वेईबो पर बताया गया है कि iQOO Neo 3 बाजार में V1981A मॉडल नंबर के साथ एंट्री लेगा। वहीं इस फोन में 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की बात इस लीक में सामने आई है। बहरहाल iQOO Neo 3 की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च के लिए कंपनी की घोषणा का इंतजार करना होगा।
iQOO 3
आईक्यू 3 की बात करें तो यह फोन इंडिया में दो मॉडल्स में लॉन्च हुआ है जिनमें 5G और 4G शामिल है। आईक्यू फोन LPDDR5 रैम और UFS 3.1 Flash Storage सपोर्ट करते हैं। सबसे पहले 5G मॉडल की बात करें तो यह फोन 12 जीबी की रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से आईक्यू 3 के 5जी मॉडल को 44,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
इसी तरह iQOO 3 के 4G मॉडल को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कीमत की बात करें तो iQOO 3 4G का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 36,990 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 39,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
















